कन्नौजः जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दहेज में एक लाख रुपये और बाइक न मिलने से नाराज पति और ससुरालीजनों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पति समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज
सदर कोतवाली क्षेत्र सलेमपुर तारा बांगर गांव निवासी रोशनी ने पति अंशू, सास राजेश्वरी व ननद खुशबू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 23 जून 2019 को बलारपुर गांव निवासी अंशू पुत्र चेतराम के साथ हुई थी. पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने अपने सामर्थ्य के के दान-दहेज दिया था. लेकिन शादी में मिले दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं हुए.
कमरे में बनाया बंधक
पीड़िता ने बताया कि पति अंशू, सास राजेश्वरी व ननद खुशबू अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये व बाइक की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर उसको मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट भी करने लगे. 21 जनवरी को सभी लोगों ने मिलकर हाथ पैर बांधकर कमरे में डाल दिया. साथ ही जान से भी मारने का प्रयास किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.