कन्नौज: जनपद में आशा बहुओं ने रुपये लेकर बीसीपीएम का ट्रांसफर करने का आरोप लगाते हुए सीएमओ कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. बीसीपीएम के ट्रांसफर में सुधार न होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है. वहीं, मांग पूरी न होने पर आठों ब्लॉकों पर काम ठप करने की चेतावनी दी गई है. आशा बहुओं ने सांसद से भी मदद की गुहार लगाई है.
आशा वेलफेयर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष रानी की अगुवाई में गुरुवार को दर्जनों आशा कार्यकत्री विनोद दीक्षित अस्पताल स्थित सीएमओ दफ्तर पहुंची. इस दौरान ट्रांसफर में घपलेबाजी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. आशा वेलफेयर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष रानी ने बताया कि विभाग में जमकर घूसखोरी हो रही है. कार्यालय में कार्यरत बृजेश शुक्ला ने रुपये लेकर विनोद दीक्षित अस्पताल में तैनात बीसीपीएम प्रमिला का ट्रांसफर सीएचसी गुगरापुर कर दिया है. जबकि गुगरापुर सीएचसी में तैनात बीसीपीएम शमशाद का तबादला विनोद दीक्षित अस्पताल कर दिया है.
यह भी पढ़ें- छात्र का अपहरण कर हत्या करने के मामले में तीन दोषियों को आजीवन कारावास
रानी ने कहा कि अगर उनकी बीसीपीएम गुगरापुर जाती है तो सभी लोग हड़ताल पर चले जाएंगे. आठों ब्लॉकों पर पूरी तरह से कामकाज ठप कर दिया जाएगा. विभाग की ओर से जो उनको काम करने के लिए मोबाइल फोन दिए गए है, उससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जल्द ही मोबाइल दफ्तर में जमा करवा देंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप