कन्नौज: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एएनएम को कुचल दिया. मौके पर ही एएनएम की मौत हो गई. वहीं एएनएम को बाइक से लेकर जा रहा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला. घटना जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गुगरापुर की है.
जानकारी के अनुसार गुगरापुर ब्लॉक में तैनात एएनएम लाली देवी अपने परिजन के साथ बाइक से गुगरापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही थीं. जैसी ही वह फर्रुखाबाद रोड पहुंचीं तभी फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में लीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला. ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर पुलिस चालक की तलाश कर रही है.