कन्नौज: जिले के एक गांव में तीन दिन पहले दिनदहाड़े एक घर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने नगदी और कीमती सामान चुरा लिया था. आरोप है कि इस मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए पीड़ित परिवार तीन दिनों से चौकी और थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकी.
आरोप है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मियागंज गांव निवासी योगेंद्र सिंह पुत्र श्रीराम की पत्नी को उन्हीं के घर में घुसकर उनके ही रिश्तेदार प्रदीप कुमार ने फरवरी 2020 में मारपीट और लूटपाट की थी. उक्त मामले में गवाही देने के लिए सीओ सिटी शिवप्रताप सिंह के कार्यालय योगेंद्र और उनकी पत्नी को बुलाया गया था. 25 सितम्बर को योगेंद्र अपने बेटे अनुज और पत्नी के साथ सीओ कार्यालय चले गए, जबकि घर में ताला लगा दिया था.
दोपहर बाद करीब 3:30 बजे गांव वालों ने उनको फोन पर सूचना देते हुए बताया कि उनके घर का दरवाजा तोड़कर किसी ने चोरी कर ली. जब योगेंद्र ने गांव जाकर देखा तो दरवाजा टूटा हुआ था और घर की सेल्फ में रखे 39 हजार रुपये तथा मुकदमे से सम्बंधित फाइल, कागज और कीमती सामान गायब था. पीड़ित ने 112 नम्बर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मेहंदीघाट चौकी इंचार्ज व डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए.
मामले की पड़ताल करने के बाद पुलिस वापस लौट गई. आरोप है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित परिवार चौकी और थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं कि जा रही. पीड़ित पक्ष ने बताया कि उन्होंने उच्चाधिकारियों से भी मामले की शिकायत की, लेकिन फिर भी कार्यवाही नहीं हो रही. इस मामले को लेकर कोतवाल विकास राय ने बताया कि चोरी की घटना संदिग्ध है. मामले की जांच उपनिरीक्षक प्रताप सिंह से कराई गई, जिसमें यह निकल कर सामने आया कि जिन लोगों के खिलाफ योगेंद्र ने पहले संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उन्हीं को फिर से फंसाने के लिए चोरी का नाटक कराया गया है.