ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने बताया भाजपा को लोकतंत्र का सीरियल किलर - kannauj latest news

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 4:11 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 5:10 PM IST

16:03 April 06

कन्नौज में माीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र का सिरियल किलर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी से फेयर चुनाव की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.

कन्नौजः एमएलसी चुनाव से पहले बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इत्रनगरी पहुंचकर जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की सिरियल किलर है. बीजेपी की सरकार में बैंक के लॉकरों से लूट हो रही है. बीजेपी से फेयर चुनाव की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

अखिलेश यादव ने कहा कि पंचायत के चुनाव में माता-बहनों के कपड़े उतार दिए गए. सपा प्रत्याशियों के पर्चे तक नहीं भरने दिए. उन्होंने कहा कि मंहगाई तो मुद्दा है ही, लेकिन बीजेपी सरकार में बेरोजगारी भी बढ़ी है. युवा अच्छी पढ़ाई करने के बाद डिग्री लेने के बाद आज घर में बैठा है. बेरोजगारी से परेशान होकर युवा आत्महत्या तक करने को मजबूर है. इस सरकार में भ्रष्टाचार खुलेआम बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या जैसी जगह पर पांच साल की मासूम के साथ बलात्कार हो जाता है. उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या सरकार उसके इलाज में मदद करेगी.

इसे भी पढ़ें-योगी सरकार 2.0 : 6.5 लाख करोड़ का हो सकता पहला बजट, इस वर्ग पर रहेगा खास फोकस

अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव की समीक्षा ईद के बाद होगी. जो गलतियां हुई उनको सुधारेगें. जनता ने समाजवादी पर भरोसा किया है. जनादेश मिला है और समाजवादी पार्टी जनता के सवालों को लेकर खड़ी होगी. वहीं, शिवपाल के सवाल पर अखिलेश यादव बचते नजर आए. उन्होंने निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की अपील की है. बलिया पेपर लीक मामले पर अखिलेश ने कहा कि सरकार को जगाने की कोशिश करेंगे तो हो सकता है पुलिस आप पर भी मुकदमा कर दे. बीजेपी सरकार में पत्रकार तक सुरक्षित नहीं है. दुख है कि पत्रकार के बच्चे व मां रो रही है. बच्चों के आंखों के आंसू नहीं रुक रहे है.

16:03 April 06

कन्नौज में माीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र का सिरियल किलर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी से फेयर चुनाव की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.

कन्नौजः एमएलसी चुनाव से पहले बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इत्रनगरी पहुंचकर जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की सिरियल किलर है. बीजेपी की सरकार में बैंक के लॉकरों से लूट हो रही है. बीजेपी से फेयर चुनाव की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

अखिलेश यादव ने कहा कि पंचायत के चुनाव में माता-बहनों के कपड़े उतार दिए गए. सपा प्रत्याशियों के पर्चे तक नहीं भरने दिए. उन्होंने कहा कि मंहगाई तो मुद्दा है ही, लेकिन बीजेपी सरकार में बेरोजगारी भी बढ़ी है. युवा अच्छी पढ़ाई करने के बाद डिग्री लेने के बाद आज घर में बैठा है. बेरोजगारी से परेशान होकर युवा आत्महत्या तक करने को मजबूर है. इस सरकार में भ्रष्टाचार खुलेआम बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या जैसी जगह पर पांच साल की मासूम के साथ बलात्कार हो जाता है. उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या सरकार उसके इलाज में मदद करेगी.

इसे भी पढ़ें-योगी सरकार 2.0 : 6.5 लाख करोड़ का हो सकता पहला बजट, इस वर्ग पर रहेगा खास फोकस

अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव की समीक्षा ईद के बाद होगी. जो गलतियां हुई उनको सुधारेगें. जनता ने समाजवादी पर भरोसा किया है. जनादेश मिला है और समाजवादी पार्टी जनता के सवालों को लेकर खड़ी होगी. वहीं, शिवपाल के सवाल पर अखिलेश यादव बचते नजर आए. उन्होंने निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की अपील की है. बलिया पेपर लीक मामले पर अखिलेश ने कहा कि सरकार को जगाने की कोशिश करेंगे तो हो सकता है पुलिस आप पर भी मुकदमा कर दे. बीजेपी सरकार में पत्रकार तक सुरक्षित नहीं है. दुख है कि पत्रकार के बच्चे व मां रो रही है. बच्चों के आंखों के आंसू नहीं रुक रहे है.

Last Updated : Apr 6, 2022, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.