कन्नौज : यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) की तैयारियों को लेकर सपा युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्नौज जिले के छिबरामऊ विधानसभा सभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया.
इस मौके पर उन्होंने बीजेपी व यूपी की सरकार को जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, भाजपा झूठ बोलने का अंतरराष्ट्रीय केंद्र है. इस पार्टी में झूठ बोलना सिखाया जाता है. बीजेपी ने अपने कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं किया है. इसलिए विकास कार्य करने वाली पार्टी सपा की बीजेपी से कोई बराबरी नहीं हो सकती है. इसलिए सपा को विकास कार्य गिनाने की जरूरत नहीं है. सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने महंगाई पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार में किसानों की आय दोगुनी तो नहीं, लेकिन महंगाई दोगुनी हो गई.
बता दें, कि सपाध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र में सपा के संस्थापक सदस्य स्व.कप्तान सिंह की मूर्ति का अनावरण करने गए थे. इस मौके पर उन्होंने कहा, कि कन्नौज सपा का गढ़ रहा है. समाजवादियों का का पुराना क्षेत्र रहा है. विपरीत परिस्थितियों में भी यहां के लोगों ने सपा का साथ नहीं छोड़ा. चाहे डॉ.राम मनोहर लोहिया ने चुनाव लड़ा हो, छोटे सिंह यादव, नेताजी मुलायम सिंह, प्रदीप यादव या हमें खुद चुनाव लड़ने का मौका मिला हो, यहां की जनता ने भरपूर प्रेम दिया है.
![अखिलेश यादव ने छिबरामऊ में जनसभा की](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-knj-01-farmers-income-has-not-doubled-but-infaltion-has-doubled-akhilesh-yadav-vis-byte-up10089_29092021192716_2909f_1632923836_1073.jpg)
उन्होंने कहा कि जनता पूछ सकती है कि सपा सरकार ने कितना विकास कार्य किया गया है, लेकिन मैं काम की गिनती नहीं करना चाहता हुं. महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना का नाम बदलकर अब बुझजला योजना कर देना चाहिए. महंगाई के कारण लोग सिलेंडर भरवाने के लिए नहीं जा रहे हैं. सिलेंडर को लोग स्टूल बनाकर घर में इस्तेमाल कर रहे हैं. बीजेपी सरकार में सिर्फ महंगाई, भ्रष्टाचार और अत्याचार बढ़ा है.
![अखिलेश यादव ने छिबरामऊ में जनसभा की](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-knj-01-farmers-income-has-not-doubled-but-infaltion-has-doubled-akhilesh-yadav-vis-byte-up10089_29092021192716_2909f_1632923836_792.jpg)
सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोगों का सबसे प्रिय काम शौचालय बनवाना है. लेकिन उसमें पानी है, कि नहीं यह नहीं पता है. भाजपा सरकार में युवाओं का कोई भविष्य नहीं है, न युवाओ को रोजगार मिला है. बीजेपी की सरकार में कागजों और आंकड़ों में ही रोजगार है, लेकिन जमीन पर नहीं है. उन्होंने कहा, कि बुलडोजर बुलडोजर में स्टेरिंग है आज इधर चल रहा है कल उधर चलेगा.
हमारे यहां तो नाली का पानी निकालने तक के लिए लड़ाई हो जाती है, तो नक्शा कौन पास कराएगा. नेता जी के मुख्यमंत्री रहते हुए भी हमारे घर का नक्शा पास नहीं है. यहां तक की मुख्यमंत्री आवास का भी नक्शा पास नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने तो वैश्विक महामारी के चलते नाक और मुंह बंद कर लिया था. लेकिन भाजपा सरकार ने किसके डर से अपने आंख और कान बंद कर लिए हैं, उनको महंगाई और अत्याचार दिखाई नहीं देता है.