कन्नौज: रविवार को सड़क हादसे में गंभीर घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. सोमवार को मौत की खबर सुनकर परिजन आक्रोशित होकर मेडिकल कॉलेज के गेट पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद में पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सखौली गांव निवासी दीपू (25) बीते रविवार को गांव के सामने कन्नौज-तिर्वा मार्ग पर ईशन नदी के पुल के पास टहल रहा था. तभी कन्नौज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टेम्पो ने युवक को रौंद दिया. इससे टेम्पो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर हालत में दीपू को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहां बीती रात उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. मौत की खबर आक्रोशित परिजन सोमवार को मेडिकल कॉलेज के गेट पर बैठ गए. इस दौरान परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा.
यह भी पढ़ें- अज्ञात वाहन में महिला को रौंदा, मौके पर हुई मौत
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. टेम्पो चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचानामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप