कन्नौज: जिले में होने वाले आगामी एमएलसी और ग्राम प्रधान के चुनावों के मद्देनजर इंदरगढ़ पुलिस ने 10 अपराधियों के खिलाफ 110/G CRPC के तहत कार्रवाई की है. पुलिस का कहना है कि आने वाले चुनावों में किसी तरह से अराजकतत्व अशांति न फैला सके, इसके लिए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सभी अपराधी यहां के लोगों में दहशत फैलाने का काम करते थे. लोगों को भय मुक्त करने के लिए ये कार्रवाई की गई है.
शरारती तत्वों पर पुलिस की कार्रवाई
जिले में प्रधानी व एमएलसी के चुनाव होने जा रहे हैं. इसके लिए राजनैतिक पार्टियों ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है. इसके अलावा चुनाव को प्रभावित करने के लिए शरारती तत्व भी सक्रिय होने लगे हैं. ऐसे में पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है. इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है.
10 अपराधियों पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई
बता दें कि पुलिस ने 10 अपराधियों के खिलाफ 110/G CRPC के तहत कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर मझिला गांव निवासी आशीष, रामलखन, लल्लू, धर्मपाल, पट्टी गांव निवासी अनुज, भूपेन्द्र कुमार उर्फ कल्लू, हसेरन निवासी प्रदीप, धर्मवीर नाथ, गहपुरा निवासी संदीप उर्फ दिलीप व पट्टी गांव निवासी देशराज पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है.
कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. साथ ही सूची भी तैयार की जा रही है. सभी बदमाश क्षेत्र में भय और आतंक फैलाने का काम करते थे. लोग डर की वजह से इनके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने से कतराते थे. इनके आतंक को देखते हुए मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है.