कन्नौज : जिले के तिर्वा में तेज रफ्तार कार ने जा रहे एक ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के दौरान ऑटो में बैठे एसीएमओ गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मौके पर मौजूद राहगीरों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि एसीएमओ ऑटो बुक कर तिर्वा से कन्नौज सीएमओ कार्यालय ड्यूटी पर जा रहे थे. हादसे में घायल एसीएमओ की हालत नाजुक बताई जा रही है.
ड्यूटी पर जाते समय हादसा
जानकारी के मुताबिक एसीएमओ ब्रह्मदत्त ने दो दिन पहले ही कन्नौज में ड्युटी ज्वाइन की है. आवास की व्यवस्था न होने पर वे तिर्वा में स्थित एक निजी होटल में रूम लेकर रह रहे थे. मंगलवार को वह तिर्वा से ऑटो बुक करके अपने दफ्तर जा रहे थे. जैसे ही वे गोलकुआं के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के दौरान ऑटो में बैठे एसीएमओ ब्रह्मदत्त गंभीर रूप से घायल हो गए.
ऑटो छोड़कर ड्राइवर फरार
बताया जा रहा है कि हादसा होने के बाद ड्राइवर ऑटो छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने घायल एसीएमओ को ऑटो से बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के मुताबिक हादसे में एसीएमओ के कमर में फैक्चर हो गया है. उनकी हालत नाजुक बनी है. दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.