कन्नौज: कानपुर देहात के झींझक थाना क्षेत्र में बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी को झींझक पुलिस ने कन्नौज से गिरफ्तार कर लिया. बच्ची को सही सलामत बरामद कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, उधार के रुपये वापस न देने पर शातिर बदमाशों ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया था.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात के झींझक थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव निवासी अरविंद की सात वर्षीय पुत्री का बुधवार देर शाम अपहरण हो गया था. परिजनों के काफी खोजबीन के बाद बच्ची का कोई पता नहीं चल सका. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना प्रभारी आमोद कुमार सिंह ने आरोपी सोनू पाठक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की.
कोतवाली पुलिस की मदद से आरोपी को दबोचा
गुरुवार को झींझक थाना प्रभारी आमोद कुमार सिंह दल बल के साथ कन्नौज पहुंचे. उन्होंने कोतवाली पुलिस की मदद से सोनू पाठक के घर पर छापामारी की. पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही सोनू पाठक को हिरासत में ले लिया.
पूछताछ में आरोपी सोनू पाठक ने बताया कि कई साल पहले अरविंद की दादी को उसने 70 हजार रुपये उधार दिए थे. उधारी की रकम दिए बिना ही अरविंद कन्नौज छोड़कर अपने ननिहाल मंगलपुर में परिवार समेत रहने लगा. तगादा करने के बाद भी अरविंद ने रुपये देने से मना कर दिया. इस बाबत आरोपी ने बच्ची को अगवा किया था.