कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदपुर चौकी अंर्तगत सलेमपुर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तेज रफ्तार ने बनी हादसे की वजह
जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक अपने मामा के घर घूमने आए थे. मदारपुर गांव के रहने वाले राजेश अपने रिश्तेदार शंकर के साथ ट्रैक्टर से खाद की बोरी लेने छिबरामऊ जा रहे थे. बताया जा रहा है शंकर तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चला रहा था. ट्रैक्टर सलेमपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा. तो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में दोनों युवक घायल हो गए. दोनों घायलों को से दिगलु नगला स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां इलाज के दौरान शंकर की मौत हो गई.
नशे में ट्रैक्टर चलाने से हुआ हादसा
छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों युवक नशे में धुत थे. शराब के नशे में ही युवक ट्रैक्टर चला रहा था. इससे नेशनल हाईवे-91 पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया.
इसे पढ़ें: मेरठ में भीषण विस्फोट, चार मकानों की छत उड़ी, कई घायल