कन्नौज: जिले में 19 अप्रैल से पहले तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 थी लेकिन शनिवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से इत्रनगरी में सनसनी फैल गई. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने काशीराम कॉलोनी और शेखपुरा मोहल्ले को सील करने की तैयारी शुरू कर दी है.
काशीराम कॉलोनी में कोरोना संक्रमण का साया
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान काशीराम कॉलोनी निवासी दो भाई कानपुर के चमनगंज से पैदल चलकर कन्नौज स्थित अपने घर आ गए थे. उनके आने की सूचना स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी थी, जिसके बाद उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है. हालांकि एक भाई की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
जिला प्रशासन ने काशीराम कॉलोनी सहित शेखपुरा मोहल्ले को हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया है. सुरक्षा के लिहाज से पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कराया जा रहा है. वहीं प्रशासन संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार कर रहा है.