ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता मिला अधेड़ का शव, हत्या का आरोप

कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए हत्या मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

फांसी पर लटकता मिला अधेड़ का शव
फांसी पर लटकता मिला अधेड़ का शव
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 1:06 PM IST

कन्नौज: जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सौंसर गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया. अधेड़ का शव गांव के बाहर पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका पाया गया. शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पुत्र ने महिला समेत तीन लोगों पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बता दें, जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सौंसर गांव निवासी हरीराम (53) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर जंगल में फांसी के फंदे पर लटकता मिला. ग्रामीणों ने शव देख परिजनों व पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पुत्र सुनील ने तहरीर देते हुए गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

मृतक के बेटे ने तहरीर में कहा है कि बीते सोमवार की रात वह अपने पिता हरीराम व गांव के ही रामबहादुर पुत्र सुदामा, उसकी पत्नी मुन्नी देवी व पुत्र अनुज के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था. बातों ही बातों में तीनों लोगों ने पिता के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर पिता हरीराम को कमरे में बंद कर लात-घूंसों व डंडों से पिटाई कर दी. मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि पिटाई करने के बाद पिता को गांव के बाहर जंगल में ले जाकर हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया.

इसे भी पढ़ें-प्रधानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत

वहीं कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौज: जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सौंसर गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया. अधेड़ का शव गांव के बाहर पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका पाया गया. शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पुत्र ने महिला समेत तीन लोगों पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बता दें, जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सौंसर गांव निवासी हरीराम (53) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर जंगल में फांसी के फंदे पर लटकता मिला. ग्रामीणों ने शव देख परिजनों व पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पुत्र सुनील ने तहरीर देते हुए गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

मृतक के बेटे ने तहरीर में कहा है कि बीते सोमवार की रात वह अपने पिता हरीराम व गांव के ही रामबहादुर पुत्र सुदामा, उसकी पत्नी मुन्नी देवी व पुत्र अनुज के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था. बातों ही बातों में तीनों लोगों ने पिता के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर पिता हरीराम को कमरे में बंद कर लात-घूंसों व डंडों से पिटाई कर दी. मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि पिटाई करने के बाद पिता को गांव के बाहर जंगल में ले जाकर हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया.

इसे भी पढ़ें-प्रधानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत

वहीं कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.