कन्नौज: जिले में एक खुदकुशी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, जमीनी विवाद के बाद युवक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खेत से वापस लौटने पर पत्नी व बच्चों ने शव को देखा तो उनके होश उड़ गए. युवक को फांसी पर लटकता देख घर में कोहराम मच गया. मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया है. बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी था.
सौरिख थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी नाहर सिंह बाथम (40) पुत्र रामभरोसे बाथम शराब का आदी था, जिसके चलते अक्सर पत्नी व बच्चों के बीच विवाद होता रहता था. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले भी उसका जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था. सोमवार को पत्नी नन्ही देवी व दोनों बेटे मनीष और सुमित खेतों पर चले गए. उसी दौरान नाहर सिंह कमरे में फांसी के फन्दे पर झूल गया. जब पत्नी व दोनों बेटे खेत से वापस आए, घर में चहल पहल न होने पर पत्नी ने आवाज लगाई. पति के बाहर न आने पर कमरे में जाकर देखा. पति का शव फांसी के फंदे पर झूलता उसकी चीख निकल गई. आवाज सुनकर बेटे भी कमरे में पहुंच गए. मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने फॉरेसिंक टीम को मौके पर बुला लिया. टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के बाद नाहर सिंह परेशान चल रहा था.