कन्नौज: अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, किसान की मौत - कन्नौज ग्राम गदनापुर
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र में खेत से भूसा लेने जा रहे किसान का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक किसान की मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गदनापुर में खेत से भूसा लेने जा रहे किसान का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे ट्रैक्टर सवार किसान और उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने दोनों को मेडिकल कालेज तिर्वा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने ट्रैक्टर चालक किसान को मृत घोषित कर दिया.
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गदनापुर निवासी 22 वर्षीय ऋषभ उर्फ डिंपल ट्रैक्टर ट्रॉली से खेत में भूसा लेने जा रहा था. उसके साथ में उसका 18 वर्षीय दोस्त प्रांशू भी था. गांव के बाहर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे ट्रैक्टर के नीचे ऋषभ और प्रांशू दोनों ही दब गए. इसके बाद आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला. सूचना पर पहुंचे परिजन ग्रामीणों के साथ एम्बुलेंस की मदद से दोनों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने किसान ऋषभ को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
मृतक के पिता विमल दुबे तिर्वा तहसीलदार के चालक हैं. वह गांव में खेती भी करते हैं. हादसे की जानकारी पाकर तिर्वा तहसीलदार विशेश्वर सिंह और ठठिया थानाध्यक्ष विजय बहादुर वर्मा मौके पर पहुंचे, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- कन्नौज: अलग-अलग जगहों पर फंदे पर लटके मिले दो शव