कन्नौज : जनपद में एक परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी लड़की को किडनैप कर एक लाख रुपए में बेच दिया गया. परिजनों का आरोप है कि उनकी लड़की को बंधक बनाकर उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस भी अपराधियों से मिली हुई है. पीड़िता के परिजन कार्रवाई को लेकर पुलिस से गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की. जिसके बाद परिजनों ने न्यायालय का सहारा लिया. कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़ित परिजनों की गुहार -
- जनपद में एक युवती को बेचकर कई दिन तक उसका शोषण किये जाने का आरोप.
- परिजन इस मामले को लेकर पुलिस के पास गए लेकिन पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप.
- पीड़ित परिवार ने न्यायालय का सहारा लिया.
- कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया.
- पुलिस न आरोपियों को गिरफ्तार कर सकी है और ना ही बंधक युवती को ही आरोपियों के चंगुल से छुड़ा पाई है.
- पुलिस अधिकारी यह मामला 7-8 महीने पहले का बता रहे हैं.
यह है मामला -
कन्नौज सदर कोतवाली में कोर्ट के आदेश पर छोटू यादव, शीलू यादव, मीरा यादव, उर्मिला देवी, रामतीर्थ और आलोक कुल 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसमें बताया गया है कि यह सभी आरोपियों के पास युवती बंधक बनी हुई है. इस मामले में मुख्य आरोपी छोटू यादव ने पीड़िता की बेटी को एक लाख रुपए देकर आलोक से खरीदे जाने की बात भी सामने आ रही है. इस मामले को लेकर पुलिस के मुताबिक सात-आठ माह बीत गए हैं, जबकि एफआईआर के अनुसार महीने पूर्व की घटना बताई गई है. पुलिस की ऐसी ही लापरवाही के चलते मां-बाप इंसाफ के लिए भटक रहे हैं.
यह 7-8 महीने पहले का पुराना मामला है जो कोर्ट के आदेश पर कोतवाली कन्नौज में मुकदमा पंजीकृत हुआ है. जिसमें एक लड़की को बंधक बनाने का मुकदमा लिखाया गया है. इसमें जो आरोपी है इसमें 4 लोगों को नामजद किया गया है. यह न्यायालय के आदेश पर लिखा गया है. जिसकी विवेचना की जा रही है. आरोपी फतेहगढ़ के रहने वाले हैं और वादी जो है वह कन्नौज की है. जिसमे जांच की जा रही है.
- विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक