ETV Bharat / state

रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर दारोगा से ठगे 90 हजार रुपये, एक गिरफ्तार - कन्नौज पुलिस

कन्नौज जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर एक दारोगा से 90 हजार रुपये ठग लिये. पीड़ित दारोगा की शिकायत पर पुलिस ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज के आरोपी कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है. दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस प्रयास कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 6:14 PM IST

कन्नौज : जिले के तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज में रेमडेसिविर इंजेक्शन को ब्लैक में बेचने का मामला सामने आया है. मेडिकल कॉलेज में तैनात दो कर्मचारियों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर एक दारोगा से 90 हजार रुपये ठग लिये. पीड़ित दारोगा की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है. पीड़ित ने 15 हजार रुपये प्रति इंजेक्शन बेचने का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

क्या है पूरा मामला

मैनपुरी जनपद के बेबर थाना क्षेत्र के शिव नगर कॉलोनी निवासी भगवान दास लखनऊ में पुलिस हेड क्वार्टर में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं. उनकी पत्नी मायाश्री की अचानक तबीयत खराब होने पर परिजनों ने कोरोना की जांच करवाई थी. जांच में कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई थी. इसके बाद परिजनों ने मायाश्री को तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 21 मई को भर्ती कराया था. जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने की बात कही. इस पर मेडिकल कॉलेज में तैनात एक सफाईकर्मी व वार्ड ब्वॉय ने इंजेक्शन कम दामों में दिलाने की बात कही. जिस पर मरीज के परिजनों से 15 हजार रुपये प्रति इंजेक्शन का रेट तय हुआ. रेट तय होने के बाद दोनों कर्मचारियों ने छह इंजेक्शन दिलवाने के एवज में 90 हजार रुपये मरीज के परिजनों से ले लिये.

मरीज ठीक होने पर दोनों कर्मचारियों ने पैसों की मांग की

सोमवार को मायाश्री के ठीक होने पर दोनों कर्मचारी परिजनों से 10 हजार रुपये अतिरिक्त की मांग करने लगे. परिजनों ने दोनों कर्मचारियों को पांच हजार रुपये दे दिये. लेकिन कर्मचारी बाकी के पांच हजार रुपये की मांग करते हुए जिद पर अड़ गए, जिस पर महिला के पति ने दोनों कर्मचारियों से बिल और रैपर मांगा. इस पर दोनों कर्मचारियों ने दारोगा के साथ अभद्रता शुरू कर दी.

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक कर्मचारी को किया गिरफ्तार

कर्मचारियों की अभद्रता से नाराज दारोगा ने पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी सूरज को हिरासत में ले लिया. वहीं मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह का कहना है कि कॉलेज में पर्याप्त मात्रा में रेमडेसिविर इंजेक्शन है. रुपये लेकर इंजेक्शन लगाने के मामले की जांच की जा रही है.

एसपी ने दी यह जानकारी

इस मामले में एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में रेमडेसिविर इंजेक्शन अधिक रुपये लेकर बेचने का मामला सामने आया है. मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है कि कर्मचारियों को इंजेक्शन कहां से मिलता था. वह किन माध्यमों से इंजेक्शन बेचता था.

इसे भी पढ़ें - रबूज तोड़ने पर मासूम को तालिबानी सजा, शरीर पर चोर लिख किया ऐसा...

कन्नौज : जिले के तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज में रेमडेसिविर इंजेक्शन को ब्लैक में बेचने का मामला सामने आया है. मेडिकल कॉलेज में तैनात दो कर्मचारियों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर एक दारोगा से 90 हजार रुपये ठग लिये. पीड़ित दारोगा की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है. पीड़ित ने 15 हजार रुपये प्रति इंजेक्शन बेचने का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

क्या है पूरा मामला

मैनपुरी जनपद के बेबर थाना क्षेत्र के शिव नगर कॉलोनी निवासी भगवान दास लखनऊ में पुलिस हेड क्वार्टर में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं. उनकी पत्नी मायाश्री की अचानक तबीयत खराब होने पर परिजनों ने कोरोना की जांच करवाई थी. जांच में कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई थी. इसके बाद परिजनों ने मायाश्री को तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 21 मई को भर्ती कराया था. जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने की बात कही. इस पर मेडिकल कॉलेज में तैनात एक सफाईकर्मी व वार्ड ब्वॉय ने इंजेक्शन कम दामों में दिलाने की बात कही. जिस पर मरीज के परिजनों से 15 हजार रुपये प्रति इंजेक्शन का रेट तय हुआ. रेट तय होने के बाद दोनों कर्मचारियों ने छह इंजेक्शन दिलवाने के एवज में 90 हजार रुपये मरीज के परिजनों से ले लिये.

मरीज ठीक होने पर दोनों कर्मचारियों ने पैसों की मांग की

सोमवार को मायाश्री के ठीक होने पर दोनों कर्मचारी परिजनों से 10 हजार रुपये अतिरिक्त की मांग करने लगे. परिजनों ने दोनों कर्मचारियों को पांच हजार रुपये दे दिये. लेकिन कर्मचारी बाकी के पांच हजार रुपये की मांग करते हुए जिद पर अड़ गए, जिस पर महिला के पति ने दोनों कर्मचारियों से बिल और रैपर मांगा. इस पर दोनों कर्मचारियों ने दारोगा के साथ अभद्रता शुरू कर दी.

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक कर्मचारी को किया गिरफ्तार

कर्मचारियों की अभद्रता से नाराज दारोगा ने पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी सूरज को हिरासत में ले लिया. वहीं मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह का कहना है कि कॉलेज में पर्याप्त मात्रा में रेमडेसिविर इंजेक्शन है. रुपये लेकर इंजेक्शन लगाने के मामले की जांच की जा रही है.

एसपी ने दी यह जानकारी

इस मामले में एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में रेमडेसिविर इंजेक्शन अधिक रुपये लेकर बेचने का मामला सामने आया है. मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है कि कर्मचारियों को इंजेक्शन कहां से मिलता था. वह किन माध्यमों से इंजेक्शन बेचता था.

इसे भी पढ़ें - रबूज तोड़ने पर मासूम को तालिबानी सजा, शरीर पर चोर लिख किया ऐसा...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.