कन्नौजः जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को जिले भर में अलग-अलग स्थानों में 81 नए कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. जबकि तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. कोविड नियमों के तहत तीनों मृतकों का अंतिम संस्कार मेडिकल टीम की निगरानी में किया गया. जिले भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3898 हो गई है.
81 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जिले में कोरोना संक्रमण समूह फैलने से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट में 81 नए लोग संक्रमित होने की बात सामने आई है. एक साथ 81 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जिन-जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहां सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है. संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मास्क पहनने व कोविड से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3898 हो गई है. 319 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना का असर : काशी विश्वनाथ समेत इन मंदिरों में प्रवेश के लिए कोविड 19 निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
तीन संक्रमित मरीजों की हुई मौत
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने सिलसिला जारी है. छिबरामऊ कस्बा के मोहल्ला कुंवरपुर ब्लॉक निवासी किरन दीक्षित की तबियत बिगड़ने पर बीते आठ अप्रैल को मेडिकल कॉलेज में बने कोविड 19 के एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. इसी प्रकार दीक्षितान मोहल्ला निवासी राजपाल में कोरोना के लक्षण मिलने पर बीते 11 अप्रैल को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. सिंहपुर निवासी तान्या की भी तबियत बिगड़ने पर 13 अप्रैल को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग टीम की निगरानी में सभी मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.