ETV Bharat / state

कन्नौज: बस और मैजिक की टक्कर में छह महिलाएं घायल

author img

By

Published : Jan 31, 2020, 3:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में महिलाओं से भरी बस लोडर से टकरा गई, जिससे लोडर पलट गया. वहीं बस में सवार महिलाओं में से छह महिलाएं घायल हो गई. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना बस चालक की लापरवाही की वजह से हुई

etv bharat
बस और मैजिक में टक्कर.

कन्नौज: जिले में गुरुवार रात को हुए गंगा यात्रा के आयोजन के बसों से गांव में संचालित समूहों की महिलाओं को लाया गया था. एक बस में करीब 60 महिलाओं को एक साथ लाया गया. बस में जगह न होने के कारण करीब 20-25 महिलायें खड़ी होकर आयीं थी. जब ये महिलाएं कार्यक्रम से वापस जा रही थी, तो बस हादसे का शिकार हो गयी. इसमें करीब 6 महिलायें घायल हो गयी है.

कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र के पास गंगा यात्रा में शामिल होकर बस में सवार होकर समूह की महिलायें अपने घर वापस लौट रही थी. बस सवार सभी महिलाओं को मीटिंग के बहाने कन्नौज में गंगा यात्रा के कार्यक्रम के दौरान कन्नौज शहर में बोर्डिंग ग्राउण्ड में आयोजित जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए बुलाया गया था.

बस और मैजिक में टक्कर.

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: प्राथमिक विद्यालय में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे मासूम, शिकायत पर भी नहीं लगा हैंडपंप

कार्यक्रम देरी से समाप्त होने के कारण रात का अंधेरा हो गया था, जिसकी वजह से बस चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से बस चलाते हुए जा रहा था, जिससे सामने आ रहे लोडर से बस की टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस में सवार कुछ महिलायें भी चोटिल हो गयी. बस सवार सभी महिलायें स्वयं सहायता समूह का संचालन अपने-अपने गांव में करती है. बस से धुआं निकलता देख महिलाओं में हड़कंप मच गया. इसके बाद महिलाएं बस से बाहर निकल आयी.

कन्नौज: जिले में गुरुवार रात को हुए गंगा यात्रा के आयोजन के बसों से गांव में संचालित समूहों की महिलाओं को लाया गया था. एक बस में करीब 60 महिलाओं को एक साथ लाया गया. बस में जगह न होने के कारण करीब 20-25 महिलायें खड़ी होकर आयीं थी. जब ये महिलाएं कार्यक्रम से वापस जा रही थी, तो बस हादसे का शिकार हो गयी. इसमें करीब 6 महिलायें घायल हो गयी है.

कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र के पास गंगा यात्रा में शामिल होकर बस में सवार होकर समूह की महिलायें अपने घर वापस लौट रही थी. बस सवार सभी महिलाओं को मीटिंग के बहाने कन्नौज में गंगा यात्रा के कार्यक्रम के दौरान कन्नौज शहर में बोर्डिंग ग्राउण्ड में आयोजित जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए बुलाया गया था.

बस और मैजिक में टक्कर.

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: प्राथमिक विद्यालय में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे मासूम, शिकायत पर भी नहीं लगा हैंडपंप

कार्यक्रम देरी से समाप्त होने के कारण रात का अंधेरा हो गया था, जिसकी वजह से बस चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से बस चलाते हुए जा रहा था, जिससे सामने आ रहे लोडर से बस की टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस में सवार कुछ महिलायें भी चोटिल हो गयी. बस सवार सभी महिलायें स्वयं सहायता समूह का संचालन अपने-अपने गांव में करती है. बस से धुआं निकलता देख महिलाओं में हड़कंप मच गया. इसके बाद महिलाएं बस से बाहर निकल आयी.

Intro:कन्नौज: जान-जोखिम में डालकर गंगा यात्रा में सामिल होने आयी थी भीड़, मौत के मुह से बचे यह लोग
..........................................
यूपी के कन्नौज में देर रात एक ऐसा मामला सामने आया है जिसकी हकीकत आपको भी हिलाकर रख देगी। अभी कन्नौज में हुए एक बस हादसे की आग की लपटों में न जाने कितनी जिन्दगी मौत के आगोश में सो चुकी है इसके बावजूद प्राइवेट बसों में लापरवाही का मंजर थमने का नाम नही ले रहा है। गुरूवार को हुए गंगा यात्रा के आयोजन के बसों द्वारा गंाव में संचालित समूहों की महिलाओं को लाया गया, एक बस में करीब 60 महिलाओं को एक साथ लाया गया जिसमें बस में जगह न होने के कारण करीब 20-25 महिलायें खड़ी होकर आयीं और जब कार्यक्रम से वापस जा रही थी तो बस हादसे का शिकार हो गयी। जिसमें करीब आधा दर्जन महिलायें घायल हो गयी है। आइये देखते हैं कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।

Body:कन्नौज में एक बार फिर एक बड़ा हादसे का शिकार होते हुए बस यात्री बच गये। यह हादसा तिर्वा क्षेत्र के पास हुआ जहाॅ कन्नौज से गंगा यात्रा में सामिल होकर बस में सवार होकर समूह की महिलायें अपने घर वापस लौट रही थी कि तभी रास्ते में महिलाओं से भरी यह बस सामने से आ रही लोडर से टकरा गयी। जिसमें लोडर बस की टक्कर से पलट गया। इस हादसे में बस में सवार कुछ महिलायें भी चुटहिल हो गयी। बस सवार सभी महिलायें स्वयं सहायता समूह का संचालन अपने-अपने गांव में करती है। बस सवार सभी महिलाओं को मीटिंग के बहाने कन्नौज में गंगा यात्रा के कार्यक्रम के दौरान कन्नौज शहर में बोर्डिंग ग्राउण्ड में आयोजित जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए बुलाया गया था। कार्यक्रम देरी से समाप्त होने के कारण रात का अंधेरा हो गया था जिसकी बजह से बस चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से बस चलाते हुए जा रहा था जिससे सामने आ रहे लोडर से बस की टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से से धुंआ निकलने लगा। बस से धुआं निकलता देख महिलाओं मंे हड़कम्प मच गया और सभी बस से बाहर निकल आयी। हालांकि इसके बाद धुंआ भी खत्म हो गया जिससे सभी लोगों ने राहत की सांस ली और एक और बड़ा हादसा होने से बच गया।

Conclusion:मीटिंग के बहाने से बुलाया गया था महिलाओं को

स्वयं सहायता समूह की बैठक के बहाने समूह की महिलाओं को गंगा यात्रा के दौरान होने वाली जनसभा में भीड़ जुटाने को लेकर बुलाया गया था। सुबह से ही महिलाओं ने आकर कुर्सियों पर बैठकर जनसभा में भीड़ इकट्ठा कर दी थी, लेकिन जब महिलाओं को यह ऐहसास हुआ कि हम लोगों को यहाॅ बैठक में नही बल्कि गंगा यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बुलाया गया है तो महिलायें धीरे-धीरे उठकर अपने घर को जाने लगी जो महिलायें दूर-दूर से आयीं थी वह अपनी बस से जाने के कारण रूकी रही जिससे उनको देरी हो गयी और अंधेरा हो गया। जिसके बाद बस से लौटते समय बस हादसे का शिकार हो गयी।

बाइट - सुषमा देवी - सदस्य - ग्रामीण स्वयं सहायता समूह
बाइट - सोनी देवी - महिला - प्रत्यक्षदर्शी
बाइट - किरन देवी - सदस्य - बस यात्री
----------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.