ETV Bharat / state

फेसबुक पेज पर अखिलेश यादव के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा महंगा, मार्क जुकरबर्ग समेत 49 पर FIR दर्ज - controversial post on Akhilesh Yadav

आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. जहां सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट वायरल की जा रही है. कन्नौज में भी फेसबुक पर बुआ-बबुआ नाम से पेज बनाकर यूपी के पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए एक कार्टून पोस्ट किया गया है. जिससे सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.

विवादित पोस्ट.
विवादित पोस्ट.
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 1:06 PM IST

कन्नौज: यूपी विधान सभा 2022 का चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. जहां सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट वायरल की जा रही है. ऐसा ही एक मामला कन्नौज में सामने आया है. यहां फेसबुक पर बुआ-बबुआ नाम से पेज बनाकर यूपी के पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए एक कार्टून पोस्ट किया गया है. इससे सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.

इस विवादित फेसबुक के विरोध में सपा नेता ने ठठिया थाना में फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, ग्रुप एडमिन समेत 49 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस विवेचना में जरूरत पड़ने पर इंटरपोल की मदद लेने की भी बात कह रही है.

ये है मामला

दरअसल, फेसबुक पर बुआ-बबुआ के नाम से पेज बनाकर पोस्ट डालकर शेयर की जा रही है. जिसमें सपा, बसपा, कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक पार्टियों के वीडियो व फोटो डालकर अभद्र कमेंट किए जाते है. हाल ही में पेज पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव का एक कार्टून डालकर अभद्र टिप्पणी की गई. राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने की जानकारी मिलते ही सपाईयों में आक्रोश पनप गया. जिसके बाद ठठिया थाना के सरहटी गांव निवासी अंकित यादव धारा 156 के तहत के आदेेश पर ठठिया थाना में फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग व एडमिन ग्रुप समेत लाइक व कमेंट्स करने वाले 49 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

जहां आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के सिद्धांतों पर लोग भरोसा व विश्वास करते है. फेसबुक पर बुआ-बबुआ नाम से पेज बनाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जा रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष की छवि धूमिल की जा रही है. सपा नेता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद उन्होंने कोर्ट की मदद से रिपोर्ट दर्ज कराई है.

थाना प्रभारी प्रयाग नारायण ने बताया कि तहरीर के आधार पर फेसबुक संस्थापक व ग्रुप एडमिन समेत 49 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की विवेचना की जा रही है. विवेचना में जरूरत पड़ने पर इंटरपोल की भी मदद ली जाएगी.

इसे भी पढे़ं- सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, गिरफ्तार

कन्नौज: यूपी विधान सभा 2022 का चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. जहां सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट वायरल की जा रही है. ऐसा ही एक मामला कन्नौज में सामने आया है. यहां फेसबुक पर बुआ-बबुआ नाम से पेज बनाकर यूपी के पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए एक कार्टून पोस्ट किया गया है. इससे सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.

इस विवादित फेसबुक के विरोध में सपा नेता ने ठठिया थाना में फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, ग्रुप एडमिन समेत 49 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस विवेचना में जरूरत पड़ने पर इंटरपोल की मदद लेने की भी बात कह रही है.

ये है मामला

दरअसल, फेसबुक पर बुआ-बबुआ के नाम से पेज बनाकर पोस्ट डालकर शेयर की जा रही है. जिसमें सपा, बसपा, कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक पार्टियों के वीडियो व फोटो डालकर अभद्र कमेंट किए जाते है. हाल ही में पेज पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव का एक कार्टून डालकर अभद्र टिप्पणी की गई. राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने की जानकारी मिलते ही सपाईयों में आक्रोश पनप गया. जिसके बाद ठठिया थाना के सरहटी गांव निवासी अंकित यादव धारा 156 के तहत के आदेेश पर ठठिया थाना में फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग व एडमिन ग्रुप समेत लाइक व कमेंट्स करने वाले 49 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

जहां आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के सिद्धांतों पर लोग भरोसा व विश्वास करते है. फेसबुक पर बुआ-बबुआ नाम से पेज बनाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जा रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष की छवि धूमिल की जा रही है. सपा नेता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद उन्होंने कोर्ट की मदद से रिपोर्ट दर्ज कराई है.

थाना प्रभारी प्रयाग नारायण ने बताया कि तहरीर के आधार पर फेसबुक संस्थापक व ग्रुप एडमिन समेत 49 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की विवेचना की जा रही है. विवेचना में जरूरत पड़ने पर इंटरपोल की भी मदद ली जाएगी.

इसे भी पढे़ं- सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.