ETV Bharat / state

कन्नौज को मिला 25 लाख पौधरोपण का लक्ष्य - 25 lakh plants

कन्नौज जिले में इस साल 25 लाख पौधरोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें छायादार वृक्ष जैसे नीम, पीपल, बरगद आदि वृक्षों को रोपित किए जाएंंगे.

25 lakh plants will be planted in kannauj
पौधरोपण करते तमाम अधिकारी.
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 11:16 AM IST

कन्नौज: जिले को इस वर्ष शासन की तरफ से 25 लाख पौधों को रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है. इसके संबंध में जिलाधिकारी राकेश कुमार ने वृक्षारोपण की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी. प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 25 लाख पौधों को रोपित किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है.

47 लाख पौधे हैं उपलब्ध
प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि पौधरोपण के लिए 47 लाख पौधे उपलब्ध हैं. इस लक्ष्य को पूरा करने के कार्य हेतु प्रत्येक जनपद स्तर, ब्लॉक स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी को नामित किया गया है. सभी को 25 जून से 30 जून तक पौधे उपलब्ध कराए जाएंंगे. इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अनावश्यक पौधों का रोपण न किया जाए.

प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में छायादार वृक्ष जैसे नीम, पीपल, बरगद आदि वृक्षों को रोपित किया जाएगा, जिससे वायुमण्डल में शुद्धता के साथ आक्सीजन की मात्रा में वृद्धि हो सके. इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहींं की जाएगी.

इस दौरान प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, परियोजना निदेशक, अधिशासी अभियंता विद्युत, जल निगम, लोक निर्माण निगम आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

कन्नौज: जिले को इस वर्ष शासन की तरफ से 25 लाख पौधों को रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है. इसके संबंध में जिलाधिकारी राकेश कुमार ने वृक्षारोपण की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी. प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 25 लाख पौधों को रोपित किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है.

47 लाख पौधे हैं उपलब्ध
प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि पौधरोपण के लिए 47 लाख पौधे उपलब्ध हैं. इस लक्ष्य को पूरा करने के कार्य हेतु प्रत्येक जनपद स्तर, ब्लॉक स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी को नामित किया गया है. सभी को 25 जून से 30 जून तक पौधे उपलब्ध कराए जाएंंगे. इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अनावश्यक पौधों का रोपण न किया जाए.

प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में छायादार वृक्ष जैसे नीम, पीपल, बरगद आदि वृक्षों को रोपित किया जाएगा, जिससे वायुमण्डल में शुद्धता के साथ आक्सीजन की मात्रा में वृद्धि हो सके. इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहींं की जाएगी.

इस दौरान प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, परियोजना निदेशक, अधिशासी अभियंता विद्युत, जल निगम, लोक निर्माण निगम आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.