कन्नौजः जिले में दो दिन तक कोरोना का प्रकोप कुछ कम रहने के बाद मंगलवार को एक फिर बढ़ गया. मंगलवार को जिले में 225 नये कोरोना मरीज मिले. जबकि 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं 179 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए. जिले में अब तक 6,445 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जबकि कोरोना के कारण अब तक जिले में 72 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
225 नये मरीज मिले, 179 हुए स्वस्थ
सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि मंगलवार को आई कोरोना जांच की रिपोर्ट में 225 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 179 मरीजों की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 6,445 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है. जिसमें से 4,388 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस चले गए है. जिले में अभी कोरोना के 1985 एक्टिव केस हैं.
इसे भी पढ़ें- KMC अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 9 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप
अब तक 72 मरीजों की हुई मौत
बताया जा रहा है कि हसेरन ब्लॉक के सकतपुर गांव निवासी सरला देवी (67) को बीते 23 अप्रैल को अचानक तबीयत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां जांच के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसी प्रकार छिबरामऊ के मोहल्ला बजरिया निवासी धनदेवी (55) की हालत बिगड़ने पर 24 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. मढ़पुरा गांव निवासी मिथलेश (67) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 25 अप्रैल को औरैया के सौ शैय्या अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. मंगलवार को तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिले में कोरोना से अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है.