ETV Bharat / state

कन्नौज में मिले 211 नए कोरोना मरीज, दो की हुई मौत

कन्नौज में शनिवार को 211 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं दो कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5884 हो गई है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 6:14 PM IST

कन्नौज: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है. एक ओर जहां संक्रमण की चपेट में आकर लोगों की जान जा रही है, वहीं बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में भी आ रहे हैं. शनिवार को जिले में 211 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि दो कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

211 मिले नए कोरोना मरीज
इत्रनगरी में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई कोरोना संक्रमित मरीजों की लिस्ट में 211 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 5884 हो गई है, जिसमें 3851 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. 1966 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है. जबकि 67 मरीज कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं शनिवार को 90 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें-BJP प्रत्याशी को वोट देने से नाराज दबंगों ने पिता-पुत्रों को पीटा, वीडियो वायरल

दो कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान हुई मौत
शहर के कचहरी टोला मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय अरूण कुमार को सांस लेने में दिक्कत होने पर 22 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसी प्रकार सौरिख कस्बा के पुराना बस स्टैंड स्थित त्रिपाठी मार्केट निवासी राजीव त्रिपाठी को भी सांस लेने में दिक्कत होने पर 15 अप्रैल को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग टीम ने कोविड नियमों के तहत दोनों शवों का अंतिम संस्कार कराया.

कन्नौज: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है. एक ओर जहां संक्रमण की चपेट में आकर लोगों की जान जा रही है, वहीं बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में भी आ रहे हैं. शनिवार को जिले में 211 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि दो कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

211 मिले नए कोरोना मरीज
इत्रनगरी में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई कोरोना संक्रमित मरीजों की लिस्ट में 211 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 5884 हो गई है, जिसमें 3851 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. 1966 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है. जबकि 67 मरीज कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं शनिवार को 90 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें-BJP प्रत्याशी को वोट देने से नाराज दबंगों ने पिता-पुत्रों को पीटा, वीडियो वायरल

दो कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान हुई मौत
शहर के कचहरी टोला मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय अरूण कुमार को सांस लेने में दिक्कत होने पर 22 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसी प्रकार सौरिख कस्बा के पुराना बस स्टैंड स्थित त्रिपाठी मार्केट निवासी राजीव त्रिपाठी को भी सांस लेने में दिक्कत होने पर 15 अप्रैल को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग टीम ने कोविड नियमों के तहत दोनों शवों का अंतिम संस्कार कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.