कन्नौज: गुरुवार को बड़ोदरा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन में आए सभी प्रवासी श्रमिक सकुशल और सुरक्षित अपने-अपने मूल जनपदों को भेजे गए. बता दें कि रेलवे स्टेशन पर वडोदरा से पहुंचे कुल 1815 श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई. इसमेंं सभी स्वस्थ पाए गए. इस दौरान डीएम और एसपी ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर सभी व्यवस्था का जायजा लिया.
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के साथ वड़ोदरा (गुजरात) से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन के संबंध में उपस्थित अधिकारियों और तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने वड़ोदरा से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए 1748 श्रमिक और 67 बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित कराई. जिसमें सभी लोग स्वस्थ्य पाए गए.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर बसों से भेजा गया घर
सभी श्रमिकों को भोजन-पानी मुहैया करा कर संबंधित बसों द्वारा उनको उनके मूल जनपदों के लिए रवाना किया गया. डीएम राकेश कुमार ने कहा कि हर बस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व्यक्तियों को बैठाया जाए. साथ ही सभी का डाटा निर्धारित प्रारूप में भरकर वाहन चालक और तैनात पुलिस बल के साथ सूची के अनुसार संबंधित जनपद में नामित नोडल अधिकारियों को हस्तांतरित किये जाए. उन्होंने बताया कि कन्नौज से सभी जनपदों के लिए कुल 50 बसें निर्धारित हैं. साथ ही आवश्यकता अनुसार अन्य बसों का प्रबंध कर सभी को उनके मूल जनपद भेजा जाना सुनिश्चित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: अब UP के सभी जिले कोरोना संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3,786
जानिए बड़ोदरा से किन-किन जिलों के लिए आये थे श्रमिक
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को आये व्यक्तियों में फर्रुखाबाद के 380, बलरामपुर के 60, मैनपुरी के 27, कासगंज के 127, रायबरेली के 115, जौनपुर के 67, मऊ के 6, आजमगढ़ के 10, बलिया के 4, बहराइच के 38, सिद्धार्थनगर के 29, देवरिया के 23, एटा के 27, अंबेडकरनगर के 23, शाहजहांपुर के 100, बदायूं के 68, अमरोहा के 3, प्रतापगढ़ के 50, गोरखपुर के 120, चंदौली के 13, वाराणसी के 2, भदोही के 2, हरदोई का 1, गाजीपुर का 16, खीरी का 1, सीतापुर के 2, इलाहाबाद के 20, मिर्जापुर के 3, सोनभद्र के 9, इटावा के 22, आगरा के 8, फिरोजाबाद के 8, रामपुर के 6, मुरादाबाद के 15, बिजनौर के 35, पीलीभीत के 8, बरेली के 5, बस्ती के 15, कुशीनगर का 1, औरैया के 5, जालौन के 23, बांदा के 4, बाराबंकी के 3, लखनऊ के 6, फैजाबाद के 25, मेरठ के 3, बागपत के 3, बुलंदशहर के 8, अलीगढ़ के 2, सहारनपुर के 11, मुजफ्फरनगर के 4, शामली का 1, कानपुर के 11, उन्नाव के 61, सुल्तानपुर के 2, अमेठी के 4, कन्नौज के 100, हमीरपुर के 3 कुल 1748 बच्चों सहित कुल 58 जनपदों के व्यक्ति अपने-अपने गृह जनपद सकुशल रवाना किये गए.