कन्नौज: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली से बिहार जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में 26 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 4 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा पीरवा थाना इलाके में हुआ.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए इस हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि मिनी बस की रफ्तार काफी तेज थी. साथ ही मिनी बस का ड्राइवर नशे की हालत में बस चल रहा था, जिससे ये हादसा हुआ. बस असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान बस में सवार 26 लोग घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. क्षतिग्रस्त बस दिल्ली से बिहार जा रही थी, जिसमें प्रवासी मजदूर सवार थे.
बस में सवार यात्रियों की भी माने तो ड्राइवर नशे में था. इस बात को लेकर ड्राइवर को कई बार टोका गया था, लेकिन ड्राइवर नहीं माना. जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और हादसा हो गया.
इसे भी पढ़ें- कन्नौज में फंसे 3,221 मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से भेजा जा रहा बिहार