कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी (14 वर्ष) चार दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. बताया जा रहा है कि वह राशन लेने दुकान पर गई थी. पीड़ित मां अपनी बेटी की तलाश में दर-दर भटक रही है. आरोप है कि तिर्वा कोतवाली पुलिस लिखित शिकायत के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है. पीड़िता अपनी फरियाद लेकर महिला हेल्प डेस्क पर भी शिकायत कर चुकी है, लेकिन वहां से भी उसको कोई मदद नहीं मिली है. पीड़िता ने गांव के ही कुछ लोगों पर बेटी को गायब करने का आरोप लगाया है.
जानिए पूरा मामला
जिले में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति चलाया जा रहा है. महिलाओं की समस्याओं को हल करने के लिए सभी थानें में महिला हेल्प डेस्क की भी शुरुआत की गई है. इतना सबकुछ होने के बावजूद पीड़ित मां अपनी लापता बेटी की तलाश में दर-दर भटक रही है. लिखित शिकायत देने के बाद भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है. तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने चार दिन पहले कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में कहा था कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री घर से राशन लेने के लिए कोटे की दुकान पर गई थी. लेकिन काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका. बाद में पता चला कि गांव के ही कुछ लोगों ने बेटी को गायब कर दिया है.
महिला हेल्प डेस्क से भी नहीं मिली मदद
पीड़ित महिला का आरोप है कि वह चार दिनों से बेटी की तलाश में दर-दर भटक रही है. पुलिस को लिखित शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. महिला हेल्प डेस्क पर भी शिकायत दर्ज कराने पर भी कोई फरियाद नहीं सुन रहा है. कोतवाली प्रभारी इंद्रपाल सोनकर का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द लापता बेटी को खोजकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.