ETV Bharat / state

कन्नौज: एक हफ्ते में सामने आए 12 नए कोरोना मरीज - कोरोना के कन्नौज में एक्टिव मामले

कन्नौज जिले में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हो गई है. पिछले एक हफ्ते में कोरोना के 12 मरीज सामने आए हैं. जिले में कुल 16 एक्टिव केस हैं.

kannauj
क्वारंटाइन सेंटर में जांच करने पहुंचे अधिकारी.
author img

By

Published : May 15, 2020, 2:17 PM IST

कन्नौज: जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है. एक सप्ताह के अंदर 12 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. यहां अब कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 16 हो गयी है. जिले में जिन-जिन जगहों से कोरोना के मरीज मिले हैं, अधिकारियों ने उन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया और वहां निगरानी बढ़ा दी गई है.

kannauj
क्वारंटाइन सेंटर में जांच करने पहुंचे अधिकारी.

सदर तहसील के घमाइचमऊ में एक और छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के कपूरपुर में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. हरदोई के मटियामऊ गांव का निवासी कन्नौज के सैयदपुर सकरी गांव में ठहरा था और उसकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 12 मई को इनके सैंपल लखनऊ केजीएमयू भेजे गए थे, जिसके बाद इन सभी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

raw thumbnail
raw thumbnail

रिपोर्ट आने के बाद इन्हें कोविड-19 हास्पिटल तिर्वा में भर्ती कर दिया गया है. इसके साथ ही इन लोगों के संपर्क में आने वाले 92 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर 23 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. इन लोगों में से सात मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद डिस्चार्ज हो गए हैं. अब सिर्फ 16 एक्टिव मामले हैं. इनका इलाज कोविड हॉस्पिटल, तिर्वा में हो रहा है.

कन्नौज: जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है. एक सप्ताह के अंदर 12 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. यहां अब कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 16 हो गयी है. जिले में जिन-जिन जगहों से कोरोना के मरीज मिले हैं, अधिकारियों ने उन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया और वहां निगरानी बढ़ा दी गई है.

kannauj
क्वारंटाइन सेंटर में जांच करने पहुंचे अधिकारी.

सदर तहसील के घमाइचमऊ में एक और छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के कपूरपुर में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. हरदोई के मटियामऊ गांव का निवासी कन्नौज के सैयदपुर सकरी गांव में ठहरा था और उसकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 12 मई को इनके सैंपल लखनऊ केजीएमयू भेजे गए थे, जिसके बाद इन सभी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

raw thumbnail
raw thumbnail

रिपोर्ट आने के बाद इन्हें कोविड-19 हास्पिटल तिर्वा में भर्ती कर दिया गया है. इसके साथ ही इन लोगों के संपर्क में आने वाले 92 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर 23 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. इन लोगों में से सात मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद डिस्चार्ज हो गए हैं. अब सिर्फ 16 एक्टिव मामले हैं. इनका इलाज कोविड हॉस्पिटल, तिर्वा में हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.