कन्नौजः इत्रनगरी में कोरोना से जंग जीतने के लिए शुक्रवार को प्रथम चरण के चौथे दौर में जिला अस्पताल समेत 12 केंद्रों के 15 बूथों पर टीकाकरण किया गया. इस दौरान 1479 के सापेक्ष 1172 लाभार्थियों ने केंद्र पर पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवाया. जिला अस्पताल स्थित महिला विंग में टीकाकरण की शुरुआत सबसे पहले नेत्र चिकित्सालय गुरसहायगंज के डॉ. सुधीर दीक्षित को लगाकर हुई.
प्रतिरक्षित लोगों को कोविड-19 की अगली डोज 26 फरवरी को दी जाएगी. जानकारी के लिए लाभार्थियों के मोबाइल पर मैसेज पहुंचेगा. जिले के 15 बूथों पर 79.24 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है.
टीकाकरण के दौरान नहीं हुई किसी को दिक्कत
सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप बताया कि शुक्रवार को जितने लोगों का टीकाकरण किया गया, उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई है. अभी तक हुए टीकाकरण में काफी हद तक सफल रहे हैं. जिले में टीकाकरण के प्रथम चरण के चारों दौर पूरी तरह कामयाब रहे हैं. हेल्थ वर्कर्स भी खूब उत्साह दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रहे हैं.
वैक्सीन का टीका लेने वालों में किसी तरह का साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है. इसलिए किसी तरह से डरने या घबराने की बात नहीं है. लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही किसी तरह की भ्रम या अफवाह फैलाएं. टीकाकरण का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस से व्यक्ति को बचाना है.
26 फरवरी को वैक्सीन की लगेगी दूसरी डोज
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. गीतम सिंह ने बताया कि 4 और 5 फरवरी को छूटे हुए लोगों को टीका लगाया जाएगा. 1479 लोगों के टीका लगना था जिसके सापेक्ष 1172 लोगों को टीका लगाया गया. जिनको आज टीका लगा है उनको अगला टीका 26 फरवरी को लगेगा.