झांसी: नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक की कुछ लोग पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि युवक फोन पर एक महिला को परेशान करता था. जिसकी हरकत से तंग आकर महिला ने उसे एक दुकान पर मिलने के लिए बुलाया और आसपास के लोगों से जमकर पिटाई कराई.
जानें क्या है पूरा मामला
- वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी युवक की कुछ लोग डंडे और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर रहे हैं.
- युवक पर एक महिला के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है.
- युवक की पिटाई के दौरान वहां मौजूद किसी सख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
- पिटाई का यह वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है.
- पुलिस वीडियो की जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की बात कह रही है.
महिला के साथ छेड़खानी करने वाले युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसका संज्ञान लिया गया है. छेड़खानी करने वाले युवक के खिलाफ तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. साथ ही जिन लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को न देकर खुद कानून हाथ में लिया, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी