झांसी: रक्सा थाना क्षेत्र के जंगल में गुरुवार को दो टुकड़ों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की पहचान कराने की काफी कोशिश की, लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को रक्सा थाना क्षेत्र के कोटखेरा गांव में कुछ ग्रामीण बकरियां चराने गए थे. तभी उनकी नजर जमीन पर पड़े आधे धड़ पर पड़ी. कटा हुआ शव देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी की हत्या की गुत्थी सुलझी, नौकर के भतीजे ने किया था कत्ल
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि युवक का शव रस्सी के सहारे पेड़ पर टंगा था. करीब 15 दिन पुरानी घटना होने से शव सड़ गया था, जिससे उसका आधा धड़ टूटकर जमीन पर गिर पड़ा. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- संपत्ति विवाद में बहू ने ढाबा संचालक के साथ मिलकर की सास की हत्या