झांसी: यंग इंजिनियर्स झांसी ग्रुप के सदस्यों ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज झांसी और रेलवे हॉस्पिटल झांसी को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान दिए, जिससे कोरोना मरीजों के इलाज में सहायता पहुंच सके. झांसी के गौतम प्रताप सिंह ने यंग इंजिनियर्स ग्रुप के सहयोग से झांसी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र सिंह सिंगर को 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए. इस मौके पर बुन्देलखण्ड क्रांति दल के अध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह भी मौजूद रहे.
मेडिकल कॉलेज के अलावा रेलवे हॉस्पिटल की सीएमएस डॉ. आभा जैन को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किए, जिससे रेलवे अस्पताल में कोविड का इलाज करा रहे मरीजों को मदद मिल सके. अस्पतालों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी पूरा कर पाने में ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
गौतम प्रताप सिंह ने कहा कि झांसी में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इन दोनों अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए हैं ताकि ऑक्सीजन की कुछ कमी पूरी हो सके. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में गैस सिलेंडर की आवश्यकता नहीं होती और मशीन स्वयं वातावरण से ऑक्सीजन बना लेती है.
इसे भी पढे़ं- पंचायत चुनाव में कथित गड़बड़ी को लेकर दाखिल याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज