झांसी: जनपद में बड़ी बीमारियों से लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी, सीएमओ, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और मीडिया के लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी योजना के बारे में जानकारी दी गई.
कार्यशाला की प्रमुख बातें -
- बड़ी बीमारियों से लोगों को जागरूक करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
- कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के बड़े अधिकारी मौजूद रहे.
- अनियमित दिनचर्या, खानपान और जीवनशैली के कारण लोगों में गैर संचारी रोगों का प्रकोप बढ़ रहा है.
- गैर संचारी रोगों में हार्ट अटैक और कैंसर जैसी बीमारियां लोगों को बड़ी संख्या में अपनी चपेट में ले रही हैं.
- लोगों को इन बीमारियों से बचाव और इनके इलाज से जुड़ी जानकारी दी गईं.
- कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी योजना के बारे में जानकारी दी गई.
इस समय गैर संचारी रोगों का ट्रेंड बदल रहा है. अब 30 साल से लेकर 70 साल तक के लोगों में हार्टअटैक और सांस से जुड़ी बीमारियों से 60 प्रतिशत मौतें हो रही हैं. इस 60 प्रतिशत में से 45 प्रतिशत मौतें हाइपरटेंशन, हार्टअटैक और स्ट्रोक के कारण हो रही है.
डॉ. सुमन बाबू मिश्रा, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण