झांसीः कोविड टीकाकरण को लेकर बुधवार को जिले में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने पर चर्चा हुई. कार्यशाला का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति झांसी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सेंटर फॉर एडवोकेसी एन्ड रिसर्च ने मिलकर किया. कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के अफसर, चिकित्सा अधिकारी और मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
चिकित्सकों ने दी टीकाकरण की जानकारी
जिले में अब तक कोविड टीकाकरण के आंकड़ों की जानकारी दी गई और आगे की कार्ययोजना के बारे में बताया गया. स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रविशंकर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल अफसर डॉ एन के जैन और मुख्य चिकित्सा डॉ जी के निगम ने कोविड टीके से जुड़े अलग-अलग पहलुओं और विषयों की जानकारी दी. इस मौके पर सीफार की सोनम राठौर, आरफा कमाल और अन्य उपस्थित रहे.
कम टीकाकरण पर नाराजगी
कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि टीकाकरण के दौरान दूसरे दिवस पर झांसी का प्रतिशत सिर्फ 58 प्रतिशत ही था. यह बिल्कुल खेदजनक बात है. पहले हम 75 प्रतिशत से ज्यादा कर चुके थे. गुरुवार को टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होने वाला है. इसमें मुख्य रूप से प्राइवेट हेल्थकेयर वर्कर, सरकारी हेल्थकेयर वर्कर और मेडिकल कॉलेज के स्टाफ शामिल होंगे.