झांसीः लहचूरा थाना क्षेत्र के अक्सेव गांव में एक विवाहिता ने दहेज की मांग से परेशान होकर बुधवार रात को आत्महत्या कर ली. वहीं, परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जालौन कुवरपुरा निवासी मृतका के भाई तरुणेश त्रिपाठी ने बताया कि उसकी बहन शालिनी की शादी 4 वर्ष पहले मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम अक्सेव निवासी सुमित तिवारी के साथ हुई थी. शादी में क्षमता के अनुसार उपहार स्वरूप दहेज भी दिया गया था, लेकिन शादी के बाद से ही बहन शालिनी को दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा. बुधवार रात जब घर के सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे, तभी उसकी हत्या कर फांसी पर लटका दिया गया. इसके बाद पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं, लहचूरा थाना प्रभारी अमरनाथ सिंह से ने बताया कि उन्हें रात में सूचना मिली थी कि एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. इसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर है. उन्होंने बताया की आसपास से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते महिला ने गुस्से में आकर ये कदम उठाया है. वहीं, परिजनों द्वारा जो तहरीर दी गई है इसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः मौत से पहले युवती ने ससुराल वालों पर लगाया ये आरोप, video viral