झांसी: जनपद के बरुआसागर थाने में एक पति ने अपनी पत्नी और पत्नी के प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पीड़ित पति ने दर्ज शिकायत में बताया है कि जिला हरदोई का रहने वाला आरोपी उसकी पत्नी को प्रेम के जाल में फंसाकर भगा ले गया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
जेवर और नकदी लेकर हुई फरार
बरुआसागर थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित ने शिकायत में बताया है कि उसकी पत्नी को आरोपी ने प्रेमजाल में फंसाया और उसके बाद षड्यंत्र रचा. इस षड्यंत्र में पत्नी भी शामिल थी. पीड़ित के मुताबिक उसकी पत्नी षड्यंत्र के तहत घर में रखे जेवर और 50 हजार रुपये लेकर भाग गई. विरोध पर पत्नी और उसके प्रेमी ने उसे जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पीड़ित पति की शिकायत पर बरुआसागर थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने धारा 494, 406, 504, 506 और 120 बी के तहत सूरज अहिरवार व तीन अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ किन परिस्थितियों में और किस स्थान से फरार हुई है.