ETV Bharat / state

झांसी में एक अप्रैल से होगी गेहूं की खरीद, 3172 किसानों का हो चुका है रजिस्ट्रेशन

झांसी में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होगी. जिसे लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी आंद्रा वामसी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, गेहूं खरीद में किसी भी तरह की कोई समस्या न हो. केंद्र पर किसानों को दी जाने वाली समस्त सुविधाएं उपलब्ध हो.

अधिकारियों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी आंद्रा वामसी
अधिकारियों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी आंद्रा वामसी
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 9:41 AM IST

झांसी: विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी की अध्यक्षता में गुरुवार को गेहूं खरीद को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में डीएम आंद्रा वामसी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, गेहूं खरीद में किसी भी तरह की कोई समस्या न हो. केंद्र पर किसानों को दी जाने वाली समस्त सुविधाएं उपलब्ध हो.

डीएम ने कहा कि कृषक पंजीयन के लिए कृषि विभाग के माध्यम से कृषकों को एसएमएस एवं मंडी समिति तथा समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि अधिक से अधिक किसान गेहूं विक्रय के लिए अपना पंजीयन करा सकें. जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शासन के 81 गेहूं क्रय केंद्र खोले जाने के निर्देश के बावजूद अभी 45 केंद्र ही तैयार किए गए हैं. डीएम ने कहा कि सहकारिता विभाग एवं अन्य संस्थाएं ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित करें जो वैतनिक कर्मचारी हों एवं उनसे अपने पूर्व कार्य के साथ-साथ गेहूं क्रय का कार्य लिया जा सके. ऐसे कर्मचारियों को भी गेहूं खरीद कार्य में लगाते हुए केंद्र खोले जाएं. जनप्रतिनिधियों की मांग के अनुरूप पूर्व से ही केंद्रों की स्थापना कर दी जाए जिससे खरीद प्रारंभ होने पर किसानों को अधिक से अधिक सुगमता हो सके.

इसे भी पढ़ें : गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 1 अप्रैल से होगी तौल


गेहूं खरीद की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गेहूं क्रय केंद्रों पर उपकरण, भुगतान संबंधी व अन्य जो भी व्यवस्थाएं पूर्ण की जानी है, उन्हें तत्काल पूर्ण करें, जिससे निर्धारित तिथि से केंद्र संचालित हो सके. केंद्र पर नमी मापक यंत्र, छन्ना व कांटा की उपलब्धता अवश्य सुनिश्चित हो. इसके साथ ही बैनर पर एजेंसी का नाम, मोबाइल नंबर और न्यूनतम 1975 रुपये प्रति कुंतल मूल्य की जानकारी स्पष्ट लिखी हो.

गेहूं खरीद समीक्षा के दौरान डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार सिंह ने बताया कि जनपद झांसी में 18 मार्च 2021 तक कुल 3172 किसानों द्वारा पंजीकरण कराया गया है, जिसमें 412 पंजीकरण सत्यापन के लिए उप जिलाधिकारी स्तर की है. बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, संयुक्त आयुक्त सहकारिता उदयभानु सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक एस डब्ल्यू सी जय सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएस रामजी कुशवाहा, प्रबंधक गुणवत्ता भारतीय खाद्य निगम अजय गुप्ता सहित अन्य अफसर मौजूद रहे.

इसे भी पढ़े: कमिश्नर से बोली पीड़ित की मां, 'न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी आत्महत्या'

झांसी: विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी की अध्यक्षता में गुरुवार को गेहूं खरीद को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में डीएम आंद्रा वामसी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, गेहूं खरीद में किसी भी तरह की कोई समस्या न हो. केंद्र पर किसानों को दी जाने वाली समस्त सुविधाएं उपलब्ध हो.

डीएम ने कहा कि कृषक पंजीयन के लिए कृषि विभाग के माध्यम से कृषकों को एसएमएस एवं मंडी समिति तथा समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि अधिक से अधिक किसान गेहूं विक्रय के लिए अपना पंजीयन करा सकें. जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शासन के 81 गेहूं क्रय केंद्र खोले जाने के निर्देश के बावजूद अभी 45 केंद्र ही तैयार किए गए हैं. डीएम ने कहा कि सहकारिता विभाग एवं अन्य संस्थाएं ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित करें जो वैतनिक कर्मचारी हों एवं उनसे अपने पूर्व कार्य के साथ-साथ गेहूं क्रय का कार्य लिया जा सके. ऐसे कर्मचारियों को भी गेहूं खरीद कार्य में लगाते हुए केंद्र खोले जाएं. जनप्रतिनिधियों की मांग के अनुरूप पूर्व से ही केंद्रों की स्थापना कर दी जाए जिससे खरीद प्रारंभ होने पर किसानों को अधिक से अधिक सुगमता हो सके.

इसे भी पढ़ें : गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 1 अप्रैल से होगी तौल


गेहूं खरीद की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गेहूं क्रय केंद्रों पर उपकरण, भुगतान संबंधी व अन्य जो भी व्यवस्थाएं पूर्ण की जानी है, उन्हें तत्काल पूर्ण करें, जिससे निर्धारित तिथि से केंद्र संचालित हो सके. केंद्र पर नमी मापक यंत्र, छन्ना व कांटा की उपलब्धता अवश्य सुनिश्चित हो. इसके साथ ही बैनर पर एजेंसी का नाम, मोबाइल नंबर और न्यूनतम 1975 रुपये प्रति कुंतल मूल्य की जानकारी स्पष्ट लिखी हो.

गेहूं खरीद समीक्षा के दौरान डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार सिंह ने बताया कि जनपद झांसी में 18 मार्च 2021 तक कुल 3172 किसानों द्वारा पंजीकरण कराया गया है, जिसमें 412 पंजीकरण सत्यापन के लिए उप जिलाधिकारी स्तर की है. बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, संयुक्त आयुक्त सहकारिता उदयभानु सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक एस डब्ल्यू सी जय सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएस रामजी कुशवाहा, प्रबंधक गुणवत्ता भारतीय खाद्य निगम अजय गुप्ता सहित अन्य अफसर मौजूद रहे.

इसे भी पढ़े: कमिश्नर से बोली पीड़ित की मां, 'न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी आत्महत्या'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.