झांसी: बुंदेलखंड में पेयजल संकट दूर करने के सरकारी दावों की पोल खुलती दिखाई दे रही है. झांसी के रक्सा कस्बे के लोग पिछले कई दशक से पीने के पानी का संकट झेल रहे हैं. यहां पानी उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं, लेकिन अब भी यहां लोगों को पीने के लिए पानी खरीदना पड़ता है.
- जनपद मुख्यालय से मात्र 13 किमी की दूरी पर रक्सा कस्बे के लोग पानी के संकट झेल रहे हैं.
- रक्सा की रहने वाली नीलेश बताती हैं कि पानी दूर से लाना पड़ता है.
- महीना भर में कभी-कभी पानी आ जाता है. जो आता है वह पीने वाला नहीं होता है.
- पीने के लिए पानी खरीदना पड़ता है.
- जितेन्द्र बताते हैं कि यहां दो-दो टंकी बनी है, लेकिन बस दिखाने को है.
- दो किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है.
- प्राइवेट टैंकर वाले एक रुपये में दस लीटर पानी देते हैं।
पहुज डैम से फिल्टरेशन प्लांट के माध्यम से उस क्षेत्र में जलापूर्ति की जाती है. मैंने स्वयं वहां जाकर जांच की है. वहां पेय योग्य पानी की जलापूर्ति हो रही है. जहां कहीं समस्या होगी, जांच कराकर समस्या का समाधान करेंगे.
-कुलदीप सिंह, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान