ETV Bharat / state

झांसी में जल संकट, पीने के पानी के लिए लोग परेशान - झांसी की ख़बर

झांसी में एक ओर लोग कोविड संक्रमण के खतरे के कारण घरों में कैद हैं. वहीं दूसरी ओर जल संस्थान के सुस्त रवैये की वजह से शहर के कई हिस्सों में पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है.

झांसी में जल संकट
झांसी में जल संकट
author img

By

Published : May 13, 2021, 7:56 AM IST

झांसीः जल संस्थान के सुस्त रवैये की वजह से शहर के कई हिस्सों में पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है. हैण्डपम्प खराब होने और सप्लाई की व्यवस्था न होने की वजह से टैंकर से पानी भेजने का दावा किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं.

जिले के दरीगरान स्थित सिजरिया मोहल्ले में काफी दिनों से लोग पीने के पानी का संकट झेल रहे हैं. यहां के लोगों को दूर से पीने का पानी लाना पड़ता है. जो हैण्डपम्प हैं, वे खराब पड़े हैं. इसी तरह भुजबल बाग में भी लोगों को पीने का पानी बेहद मुश्किल से उपलब्ध हो पा रहा है. जब कभी यहां टैंकर पहुंचते हैं, तो लोगों की लंबी लाइन लग जाती है और सभी को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पाता.

इसे भी पढ़ें- जून में प्रस्तावित UP PCS-2021 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित

स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर जन अधिकार पार्टी की ओर से जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन देकर प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से पानी की आपूर्ति कराने की मांग की है. जिला प्रभारी शबा खान ने बताया कि सिजरिया कॉलोनी, भुजबल बाग सहित कई इलाकों के लोग पीने के पानी का संकट झेल रहे हैं. जल संस्थान के अफसरों से यहां टैंकर से पानी सप्लाई कराने की मांग की गई है.

झांसीः जल संस्थान के सुस्त रवैये की वजह से शहर के कई हिस्सों में पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है. हैण्डपम्प खराब होने और सप्लाई की व्यवस्था न होने की वजह से टैंकर से पानी भेजने का दावा किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं.

जिले के दरीगरान स्थित सिजरिया मोहल्ले में काफी दिनों से लोग पीने के पानी का संकट झेल रहे हैं. यहां के लोगों को दूर से पीने का पानी लाना पड़ता है. जो हैण्डपम्प हैं, वे खराब पड़े हैं. इसी तरह भुजबल बाग में भी लोगों को पीने का पानी बेहद मुश्किल से उपलब्ध हो पा रहा है. जब कभी यहां टैंकर पहुंचते हैं, तो लोगों की लंबी लाइन लग जाती है और सभी को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पाता.

इसे भी पढ़ें- जून में प्रस्तावित UP PCS-2021 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित

स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर जन अधिकार पार्टी की ओर से जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन देकर प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से पानी की आपूर्ति कराने की मांग की है. जिला प्रभारी शबा खान ने बताया कि सिजरिया कॉलोनी, भुजबल बाग सहित कई इलाकों के लोग पीने के पानी का संकट झेल रहे हैं. जल संस्थान के अफसरों से यहां टैंकर से पानी सप्लाई कराने की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.