झांसी: जनपद के बबीना थानाक्षेत्र के ग्राम पृथ्वीपुर नयाखेड़ा में एक दलित युवक को बंधक बनाकर उसकी बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. फिलहाल पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. यह घटना बुधवार की बताई जा रही है.आज युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आई और गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से की गई शिकायत के मुताबिक पीड़ित सुनील वाल्मीकि पर उसके पड़ोस में रहने वाली महिला और उसके परिवार के लोग उनके यहां जबरन काम करने का दवाब बना रहे थे. जब सुनील ने मना कर दिया तो महिला ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी और उसे हैण्डपम्प से बांध दिया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे मुक्त कराया. पुलिस ने सुनील वाल्मीकि के शिकायती पत्र के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज करते हुए दो आरोपियों शकुंतला राजपूत और उधम राजपूत को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस ने रोका तो नेताजी देने लगे अपना परिचय