झांसी: रेलवे स्टेशन पर सक्रिय अवैध वेंडर्स की गतिविधियों पर रोक लगाने की कवायद झांसी स्टेशन पर सफल नहीं दिख रही हैं. झांसी स्टेशन पर अवैध वेंडर्स के कारण कई बार यात्रियों की जान भी जोखिम में पड़ जाती है. रेलवे का नियम है कि स्टेशन पर निर्धारित स्टॉल पर ही खान पान के सामान बेचे जाएंगे, लेकिन झांसी स्टेशन पर वेंडर नियमों को नहीं मानते हैं. यहां तक कि वे गार्ड के बक्से को भी स्टॉल बना देते हैं.
झांसी : रेलवे स्टेशन पर गार्ड के बक्से को वेंडर ने बना दिया स्टॉल - झांसी समाचार
झांसी रेलवे स्टेशन पर वेंडर ने रेलवे नियमों का उल्लंघन करते हुए गार्ड के बक्से को ही स्टॉल बना दिया. इस मामले में झांसी रेलवे मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
गार्ड के बक्से को वेंडर ने बनाया स्टॉल
झांसी: रेलवे स्टेशन पर सक्रिय अवैध वेंडर्स की गतिविधियों पर रोक लगाने की कवायद झांसी स्टेशन पर सफल नहीं दिख रही हैं. झांसी स्टेशन पर अवैध वेंडर्स के कारण कई बार यात्रियों की जान भी जोखिम में पड़ जाती है. रेलवे का नियम है कि स्टेशन पर निर्धारित स्टॉल पर ही खान पान के सामान बेचे जाएंगे, लेकिन झांसी स्टेशन पर वेंडर नियमों को नहीं मानते हैं. यहां तक कि वे गार्ड के बक्से को भी स्टॉल बना देते हैं.
Last Updated : Feb 15, 2020, 11:30 PM IST