झांसी: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी शनिवार को झांसी पहुंचे. उन्होंने विकास भवन सभागार में अफसरों के साथ बैठक कर कोविड की स्थिति की समीक्षा की. कई बिंदुओं पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने अफसरों को फटकार भी लगाई. मुख्य सचिव ने जनपद में कोरोना जांच की क्षमता बढ़ाये जाने के निर्देश दिए.
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे करने की जरूरत है. जिन्हें भी लक्षण हैं, उनकी जांच हो. नगर में 218 टीमें बनाई गई हैं, जो कंटेनमेंट जोन में जा रही हैं. दूसरी रणनीति टेस्टिंग बढ़ाने की है. औसतन सात सौ टेस्ट प्रति दिन हो रहे हैं. इसको बढ़ाकर दो हज़ार टेस्ट प्रतिदिन किये जायेंगे, जिससे संक्रमित व्यक्ति की पहचान हो जाये.
मुख्य सचिव ने आगे कहा कि टेस्टिंग क्षमता बढाने के लिए टेक्नीशियन बढ़ाये जाएंगे. दस लाख एंटीजेन किट दिए गए हैं. जितनी किटों की जरूरत होगी, किट दिए जाएंगे. प्राथमिकता यह है कि कोविड के कारण किसी की मृत्यु न हो. लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एम्बुलेंस लगी हुई हैं. हम एम्बुलेंस की संख्या भी बढ़ाएंगे. हमारा लक्ष्य है कि पन्द्रह से बीस मिनट में एम्बुलेंस मरीज के घर पहुंच जाए, ताकि उसे अस्पताल पहुंचाया जा सके.