झांसी: रेलवे इस बार मौनी अमावस्या पर दो मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. ये ट्रेनें झांसी से मानिकपुर के बीच चलेंगी. इन ट्रेनों को तीन फरवरी से छ: फरवरी तक चलाया जायेगा. सोमवार के दिन मौनी अमावस्या होने से इस दिन का महत्व बढ़ गया है.
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक मेला स्पेशल ट्रेन झांसी से सुबह 10.10 बजे चलकर शाम 6.30 बजे मानिकपुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन मानिकपुर से शाम सात बजे चलकर रात 2.10 बजे झांसी आएगी. इस ट्रेन को प्रत्येक स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है. दूसरी मेला स्पेशल झांसी से शाम सात बजे रवाना होकर रात तीन बजे मानिकपुर पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी मानिकपुर से सुबह 3.30 बजे प्रस्थान कर झांसी सुबह 11.30 बजे आएगी. इस अवधि में झांसी-बांदा पैसेंजर मानिकपुर तक और अप और डाउन की बुंदेलखंड एक्सप्रेस को बहिलपुरवा, शिवरामपुर, बदौसा, खैराड़ा व रानीपुर रोड स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव दिया गया है.
बता दें कि माघ मास की अमावस्या को ब्रह्मा जी और गायत्री की विशेष अर्चना के साथ-साथ देव पितृ तर्पण का विधान है. सतयुग में तपस्या को, त्रेतायुग में ज्ञान को, द्वापर में पूजन को और कलियुग में दान को उत्तम माना गया है. परन्तु माघ का स्नान सभी युगों में श्रेष्ठ है. मौनी अमावस्या के पर्व पर मकर राशि में चार ग्रहों की युति विशेष फलदायी है. मौनी अमावस्या का अमृतमय स्नान मकर राशि में सूर्य, चन्द्र, बुध, केतु, इन चारों ग्रहों के सानिध्य में होगा. शनि, शुक्र धनु राशि में गुरू वृश्चिक राशि में, राहु कर्क राशि में एवं मंगल मीन राशि में स्थित होकर तीर्थराज प्रयाग में इस पर्व पर आकाशीय अमृत की वर्षा करेंगे.