ETV Bharat / state

झांसी में खेत पर बने तालाब में नहाने गए दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

झांसी में तालाब में नहाने गए दो बालकों की डूबने से मौत हो गई. थाना गुरसराय क्षेत्र के सिंगार गांव की है. इस घटना से परिजनों में चीख पुकार मच गई है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

etv bharat
डूबने से 2 बच्चो की मौत
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 1:25 PM IST

झांसी: जनपद के थाना गुरसराय में खेत पर बने तालाब में नहा रहे दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. तालाब किनारे दोनों के कपड़े मिलने पर घरवालों को पता चला. पानी में ढूंढने पर दोनों गहराई में डूबे मिले. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

थाना गुरसराय के सिंगार गांव में शुक्रवार की सुबह खेत पर बने तालाब में नहाने गए दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में एक बालक का नाम जिगर परिहार (11वर्ष) और दूसरे बच्चे का नाम राज परिहार (9 वर्ष) है. बच्चों की मौत से परिवार में गम का माहौल छाया हुआ है.


परिजनों का कहना है कि दोनों बच्चे घर पर किसी को बिना बताए ही बाहर चले गए थे. काफी समय तक बच्चे वापस घर नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. तभी गांव के पास ही खेत में बने तालाब किनारे दोनों बालकों के कपड़े पड़े मिले थे.

12 साल से पीट रहा बेरहम पति, शराब के लिए पैसे न देने पर फिर पीटकर हाथ तोड़ा, एसएसपी से न्याय की गुहार

ग्रामीणों की मदद से तालाब के अंदर बच्चों की तलाश शुरू की गई. कुछ देर में दोनों को गहराई में डूबा हुआ पाया गया. आनन-फानन में उन्हें बाहर निकालकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बामौर (Primary health center bamor) ले गए. डॉक्टरों जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

झांसी: जनपद के थाना गुरसराय में खेत पर बने तालाब में नहा रहे दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. तालाब किनारे दोनों के कपड़े मिलने पर घरवालों को पता चला. पानी में ढूंढने पर दोनों गहराई में डूबे मिले. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

थाना गुरसराय के सिंगार गांव में शुक्रवार की सुबह खेत पर बने तालाब में नहाने गए दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में एक बालक का नाम जिगर परिहार (11वर्ष) और दूसरे बच्चे का नाम राज परिहार (9 वर्ष) है. बच्चों की मौत से परिवार में गम का माहौल छाया हुआ है.


परिजनों का कहना है कि दोनों बच्चे घर पर किसी को बिना बताए ही बाहर चले गए थे. काफी समय तक बच्चे वापस घर नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. तभी गांव के पास ही खेत में बने तालाब किनारे दोनों बालकों के कपड़े पड़े मिले थे.

12 साल से पीट रहा बेरहम पति, शराब के लिए पैसे न देने पर फिर पीटकर हाथ तोड़ा, एसएसपी से न्याय की गुहार

ग्रामीणों की मदद से तालाब के अंदर बच्चों की तलाश शुरू की गई. कुछ देर में दोनों को गहराई में डूबा हुआ पाया गया. आनन-फानन में उन्हें बाहर निकालकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बामौर (Primary health center bamor) ले गए. डॉक्टरों जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.