झांसी: जनपद में सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के तहत वर्तमान वर्ष 2019-20 का दूसरा चरण 17 फरवरी से शुरू हो रहा है. यह 29 फरवरी तक संचालित किया जाएगा. जनपद की दो लाख तीस हज़ार से अधिक की आबादी तक इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुचेंगी. टीबी के मरीजों की खोजकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल तक लाया जाएगा.
सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के तहत 2017-18 से अब तक सात चरणों में चलाये गए अभियानों में जनपद की उन्नीस लाख से अधिक आबादी की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. एक चरण में दस प्रतिशत आबादी की स्क्रीनिंग साल 2017-18 के पहले चरण में 85 और दूसरे चरण में 89 लोग टीबी से ग्रसित पाए गए थे.
साल 2018-19 के पहले चरण में 99, दूसरे चरण में 84, तीसरे चरण में 101 और चौथे चरण में 128 मरीज पाए गए थे. साल 2019-20 के पहले चरण में अभियान में 83 मरीज पाए गए थे. इस बार एक चरण के अभियान में जनपद की कुल आबादी के लगभग दस प्रतिशत जनसंख्या को कवर किया जाएगा.
अब आठवां राउंड शुरू हो रहा है. आठवें राउंड के पूरा होने के बाद 80 प्रतिशत जनसंख्या कवर हो जाएगी. इस समय 115 टीमें काम कर रही हैं, जिनमें से 40 शहर में और 75 ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रही है. एक टीम में तीन लोग होते हैं. तीनों मिलकर कम से कम पचास घर तक जाते हैं और दस दिन का कार्यक्रम करते हैं. जो मरीज निकलकर सामने आते हैं उनका हम इलाज करते हैं.
-डॉ. सुमन बाबू मिश्रा, अपर निदेशक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
इसे भी पढे़ं: लखनऊ: पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी से की इस्तीफे की मांग