ETV Bharat / state

शराब के नशे में ड्राइवर ने रेल ट्रैक पर दौड़ाया ट्रक, 3 घंटे रुकी रहीं ट्रेनें - jhansi prayagraj route Truck stuck

नशे में ड्राइविंग करने वाले एक ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से 3 घंटे तक झांसी प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित रहा. जानिए ड्राइवर ने ऐसा क्या किया, जिससे हजारों रेल यात्रियों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 11:53 AM IST

झांसी : यूपी के शहर झांसी के हंसारी रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार रात 8.30 बजे ट्रक फंस गया. आरोप है कि ट्रक का ड्राइवर नशे में था और उसने रेल ट्रैक पर वाहन चलाने की कोशिश की. इस चक्कर में ट्रक फंस गया. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. जिसके चलते 3 घंटे तक झांसी प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित रहा.
गुरुवार रात झांसी रेल मंडल के कर्मचारी उस समय परेशान हो गए, जब उन्हें हंसारी रेलवे क्रॉसिंग के ट्रैक पर ट्रक फंसने की सूचना मिली. आनन-फानन में झांसी प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन रोका गया. इस घटना के बाद 3 घंटे तक झांसी प्रयागराज रेलवे रूट प्रभावित रहा. कई ट्रेनें लेट हो गईं. आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक ललितपुर की ओर से झांसी आ रहा था. जब वह हंसारी रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा तो ड्राइवर ने क्रॉसिंग से निकालने की जगह क्रॉसिंग के बगल से निकलने वाले रास्ते पर ट्रक को दौड़ा दिया. जिसके चलते ट्रक रेलवे ट्रैक में फंस गया.

गेटमैन महेंद्र सिंह ने बताया गुरुवार रात 8 बजकर 40 मिनट पर फाटक खुला था और ट्रैफिक भी स्मूद था. इस बीच ललितपुर से झांसी की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आया. पहले ट्रक सड़क से नीचे कच्चे में जाकर एक चबूतरे से टकराया. टक्कर से ट्रक का टायर फट गया. ट्रक की स्पीड इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद भी वह रुका नहीं और रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20 फीट अंदर ट्रैक पर पहुंच गया. ड्राइवर ने पटरियों के बीच फंसे ट्रक को निकालने की कोशिश की. जब उसे सफलता नहीं मिली तो ट्रक छोड़कर भाग गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ड्राइवर शराब के नशे में था. यही कारण था की नशे की हालत में उसने ट्रक को फंसा दिया. इसकी सूचना गेट मैन ने कंट्रोल रूम को दी. ट्रक के रेलवे ट्रैक पर फंसने से रेलवे में हड़कंप मच गया. रेलवे के सीनियर अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे. सूचना मिलने के तकरीबन 2 घंटे बाद मौके पर क्रेन पहुंची और मशक्कत के बाद ट्रक को ट्रैक से हटाया गया. रेलवे के मुताबिक, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर जाने की वजह से झांसी प्रयागराज रूट पर चलने वाली महाकौशल एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस और झांसी बांदा पैसेंजर प्रभावित हुई.

पढ़ें : Jhansi में शराब माफिया का खौफ, दलित परिवार ने छोड़ा घर

झांसी : यूपी के शहर झांसी के हंसारी रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार रात 8.30 बजे ट्रक फंस गया. आरोप है कि ट्रक का ड्राइवर नशे में था और उसने रेल ट्रैक पर वाहन चलाने की कोशिश की. इस चक्कर में ट्रक फंस गया. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. जिसके चलते 3 घंटे तक झांसी प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित रहा.
गुरुवार रात झांसी रेल मंडल के कर्मचारी उस समय परेशान हो गए, जब उन्हें हंसारी रेलवे क्रॉसिंग के ट्रैक पर ट्रक फंसने की सूचना मिली. आनन-फानन में झांसी प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन रोका गया. इस घटना के बाद 3 घंटे तक झांसी प्रयागराज रेलवे रूट प्रभावित रहा. कई ट्रेनें लेट हो गईं. आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक ललितपुर की ओर से झांसी आ रहा था. जब वह हंसारी रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा तो ड्राइवर ने क्रॉसिंग से निकालने की जगह क्रॉसिंग के बगल से निकलने वाले रास्ते पर ट्रक को दौड़ा दिया. जिसके चलते ट्रक रेलवे ट्रैक में फंस गया.

गेटमैन महेंद्र सिंह ने बताया गुरुवार रात 8 बजकर 40 मिनट पर फाटक खुला था और ट्रैफिक भी स्मूद था. इस बीच ललितपुर से झांसी की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आया. पहले ट्रक सड़क से नीचे कच्चे में जाकर एक चबूतरे से टकराया. टक्कर से ट्रक का टायर फट गया. ट्रक की स्पीड इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद भी वह रुका नहीं और रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20 फीट अंदर ट्रैक पर पहुंच गया. ड्राइवर ने पटरियों के बीच फंसे ट्रक को निकालने की कोशिश की. जब उसे सफलता नहीं मिली तो ट्रक छोड़कर भाग गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ड्राइवर शराब के नशे में था. यही कारण था की नशे की हालत में उसने ट्रक को फंसा दिया. इसकी सूचना गेट मैन ने कंट्रोल रूम को दी. ट्रक के रेलवे ट्रैक पर फंसने से रेलवे में हड़कंप मच गया. रेलवे के सीनियर अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे. सूचना मिलने के तकरीबन 2 घंटे बाद मौके पर क्रेन पहुंची और मशक्कत के बाद ट्रक को ट्रैक से हटाया गया. रेलवे के मुताबिक, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर जाने की वजह से झांसी प्रयागराज रूट पर चलने वाली महाकौशल एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस और झांसी बांदा पैसेंजर प्रभावित हुई.

पढ़ें : Jhansi में शराब माफिया का खौफ, दलित परिवार ने छोड़ा घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.