झांसीः परिवहन विभाग का अफसर बनकर बसों से वसूली कर रहे तीन जालसाजों को शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है. मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में रेलवे क्रासिंग के निकट वाहनों से वसूली करने के दौरान कुछ चालकों को शक हुआ तो इन्हें पकड़कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई.
बस चालक अखिलेश यादव ने बताया कि तीन लोग फर्जी आरटीओ बनकर आए और वसूली करने लगे. इन लोगों को खुद को स्पेशल आरटीओ बताया. हमें शक हुआ तो जानकारी कराई. ये लोग झांसी से वसूली करते हुए मऊरानीपुर की ओर आ रहे थे. हमने इन्हें रेलवे क्रासिंग के पास पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी.
सीओ मऊरानीपुर मनीष सोनकर ने बताया कि मऊरानीपुर थाने पर सूचना प्राप्त हुई थी. कुछ लोग फर्जी आरटीओ बनकर बसों से वसूली कर रहे थे. पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया है. अभी तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है.