झांसी: जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से अचानक 3 पोल टूटकर गिर गए. जिसमें एक विद्युत पोल के नीचे दबकर महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी एवं संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरु कर दी है.
मामला झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम ध्वानि का है. जहां घर के बाहर बैठी कलादेवी (62) के ऊपर विद्युत पोल टूट कर गिर गया. जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कलादेवी के बेटे मंगलदास के मुताबिक उनके गांव में लगभग पिछले पांच साल से बिना तारों के कई पोल लगे हुए है. सभी पोल गिरने की स्थिति में हैं. जिसकी शिकायत सभी गांव के निवासी कई बार बिजली विभाग से कर चुके हैं. लेकिन, अब तक कोई देखने तक नहीं आया.
इसे भी पढ़े-मथुरा: पेड़ गिरने से महिला की दबकर मौत, CCTV में कैद हुई दुर्घटना
मंगलदास ने बताया कि शनिवार के दिन उनकी मां घर के बाहर बैठी थी. इसी दौरान तीन विद्युत पोल टूटकर गिर गए. जिसमे से एक पोल उनकी मां के ऊपर गिर गया. जिससे दबकर उसकी मां कला देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मंगलदास ने गांव में बेवजह लगे सभी पोलों को हटाने की मांग की है. जिससे और कोई दूसरी घटना न घटित हो. मंगलदास का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही से उसकी मां की जान गई है. विभाग की तरफ से उसे मुआवजा दिया जाना चाहिए. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तहसील प्रशासन एवं थाना पुलिस को दी है. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी जेपी पाल ने मामले को संज्ञान में लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़े-फिरोजाबाद में दो सांडों की लडाई में गिरी दीवार, महिला की दबकर मौत