ETV Bharat / state

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय 'कला अभिव्यक्ति 2020' प्रदर्शनी की हुई शुरुआत - झांसी खबर

झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग द्वारा कला प्रदर्शनी कला अभिव्यक्ति 2020 प्रदर्शित की गई. यह प्रदर्शनी 5 और 6 दिसंबर को आमजन के अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी. प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे वी वैशंपायन ने किया.

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय 'कला अभिव्यक्ति 2020' प्रदर्शनी की हुई शुरुआत
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय 'कला अभिव्यक्ति 2020' प्रदर्शनी की हुई शुरुआत
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 4:21 AM IST

झांसी: जिले के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान में शुक्रवार को कला अभिव्यक्ति 2020 की शुरुआत हुई. यह प्रदर्शनी 5 और 6 दिसंबर को आमजन के अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी. प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेवी वैशंपायन ने कहा कि हर साल छात्रों की मेहनत में और अधिक सुधार और नवाचार देखने को मिल रहा है.

छात्रों के कार्य की हुई प्रशंसा
कुलसचिव नारायण प्रसाद ने कहा कि कला विचारों की वाहक है. इसके साथ ही कला वह है, जो कल को आकार दें. उन्होंने कहा कि अपने मन के अंदर उठने वाली तरंगों को अभिव्यक्त करने का माध्यम कला ही है. अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर देवेश निगम ने छात्रों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका कार्य अवलोकन और रचनाधर्मिता की दृष्टि से सराहनीय है.

ललित कला संस्थान की समन्वयक डॉ. सुनीता ने सभी का स्वागत किया एवं विभाग की उपलब्धियों को सामने रखा. कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बृजेश सिंह एवं आभार डॉक्टर श्वेता पांडे ने दिया. इस मौके पर ललित कला संस्थान के डॉ. अजय गुप्ता, दिलीप कुमार, आरती वर्मा, कमलेश कुमार, पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डॉ. कौशल त्रिपाठी, डॉ राधिका चौधरी, डॉ. बलबीर सिंह व अन्य उपस्थित रहे.

झांसी: जिले के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान में शुक्रवार को कला अभिव्यक्ति 2020 की शुरुआत हुई. यह प्रदर्शनी 5 और 6 दिसंबर को आमजन के अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी. प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेवी वैशंपायन ने कहा कि हर साल छात्रों की मेहनत में और अधिक सुधार और नवाचार देखने को मिल रहा है.

छात्रों के कार्य की हुई प्रशंसा
कुलसचिव नारायण प्रसाद ने कहा कि कला विचारों की वाहक है. इसके साथ ही कला वह है, जो कल को आकार दें. उन्होंने कहा कि अपने मन के अंदर उठने वाली तरंगों को अभिव्यक्त करने का माध्यम कला ही है. अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर देवेश निगम ने छात्रों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका कार्य अवलोकन और रचनाधर्मिता की दृष्टि से सराहनीय है.

ललित कला संस्थान की समन्वयक डॉ. सुनीता ने सभी का स्वागत किया एवं विभाग की उपलब्धियों को सामने रखा. कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बृजेश सिंह एवं आभार डॉक्टर श्वेता पांडे ने दिया. इस मौके पर ललित कला संस्थान के डॉ. अजय गुप्ता, दिलीप कुमार, आरती वर्मा, कमलेश कुमार, पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डॉ. कौशल त्रिपाठी, डॉ राधिका चौधरी, डॉ. बलबीर सिंह व अन्य उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.