ETV Bharat / state

बदमाशों ने ऐसे किया था डॉक्टर का अपहरण

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 11:07 PM IST

झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र से 29 जनवरी को एक डॉक्टर के अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने डॉक्टर का अपहरण कर मुरैना जिले के हिंगोना खुर्द गांव के जंगल में रखा गया था. मौका देखकर डाक्टर वहां से बचकर निकल आए.

अपहरण का खुलासा
अपहरण का खुलासा

झांसी : सीपरी बाजार थाना क्षेत्र से 29 जनवरी को डॉक्टर गुरबख्शानी के अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया बादाम सिंह यादव झांसी के सीपरी बाजार का रहने वाला है, जबकि पुष्पेंद्र गुर्जर मध्य प्रदेश के दतिया जिले का रहने वाला है. इससे पहले मंगलवार रात पुलिस ने सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान झांसी के लकारा के रहने वाले राजवीर सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया था.

एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि डॉक्टर का तीन लोगों ने अपहरण किया था. डॉक्टर खुद वहां से बचकर आ गए थे. इस मामले के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई थी. अपहरण में शामिल राजवीर गुर्जर को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है. उससे हुई पूछताछ में कहानी सामने आई है.

एसएसपी के मुताबिक, राजवीर को डॉक्टर के बारे में सूचना देने वाला बादाम सिंह यादव है. डॉक्टर जहां टहलने जाते हैं, वह वहां खोखा चलाता है. राजवीर ने अपने दतिया के रिश्तेदार पुष्पेंद्र और मुरैना के रहने वाले राम लखन के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई. घटना में एक अज्ञात व्यक्ति भी शामिल है. डॉक्टर का अपहरण कर मुरैना जिले के हिंगोना खुर्द गांव के जंगल में रखा गया था. मौका देखकर डाक्टर वहां से बचकर निकल आये. डॉक्टर को ये लोग इलाज के बहाने ले गए थे. जब इनको बांधकर खेत मे डाल दिया गया, तब इन्हें कहानी समझ में आई. मुरैना में रामलखन के घर पर इन्हें रखा गया था.

झांसी : सीपरी बाजार थाना क्षेत्र से 29 जनवरी को डॉक्टर गुरबख्शानी के अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया बादाम सिंह यादव झांसी के सीपरी बाजार का रहने वाला है, जबकि पुष्पेंद्र गुर्जर मध्य प्रदेश के दतिया जिले का रहने वाला है. इससे पहले मंगलवार रात पुलिस ने सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान झांसी के लकारा के रहने वाले राजवीर सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया था.

एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि डॉक्टर का तीन लोगों ने अपहरण किया था. डॉक्टर खुद वहां से बचकर आ गए थे. इस मामले के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई थी. अपहरण में शामिल राजवीर गुर्जर को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है. उससे हुई पूछताछ में कहानी सामने आई है.

एसएसपी के मुताबिक, राजवीर को डॉक्टर के बारे में सूचना देने वाला बादाम सिंह यादव है. डॉक्टर जहां टहलने जाते हैं, वह वहां खोखा चलाता है. राजवीर ने अपने दतिया के रिश्तेदार पुष्पेंद्र और मुरैना के रहने वाले राम लखन के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई. घटना में एक अज्ञात व्यक्ति भी शामिल है. डॉक्टर का अपहरण कर मुरैना जिले के हिंगोना खुर्द गांव के जंगल में रखा गया था. मौका देखकर डाक्टर वहां से बचकर निकल आये. डॉक्टर को ये लोग इलाज के बहाने ले गए थे. जब इनको बांधकर खेत मे डाल दिया गया, तब इन्हें कहानी समझ में आई. मुरैना में रामलखन के घर पर इन्हें रखा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.