ETV Bharat / state

इस अस्पताल का ताला कब खुला कोई नहीं जानता, अब हो गई है ये हालत - UP government hospital

झांसी में एक ऐसा अस्तपाल है जिस पर लटका ताला कब खोला गया कोई नहीं जानता. यहां आने वाले मरीजों को हर बार निराश होकर लौटना पड़ रहा है. अस्पताल में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आईं हैं. चलिए जानते हैं इस अस्पताल के बारे में.

इस अस्पताल का ताला कब खुला कोई नहीं जानता, बाहर से ही लौट जाते मरीज
इस अस्पताल का ताला कब खुला कोई नहीं जानता, बाहर से ही लौट जाते मरीज
author img

By

Published : May 15, 2022, 5:43 PM IST

झांसीः जिले के चिरगांव ब्लॉक चंदवारी में उप स्वास्थ्य केंद्र में अरसे से ताला लटका हुआ है. यह ताला कब खोला गया कोई नहीं जानता. यहां बड़ी उम्मीद के साथ आने वाले मरीजों को हर बार निराशा ही हाथ लगी है. उन्हें इलाज के लिए दूर-दराज के अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है. ऐसे में यहां के स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर सरकार इस अस्पताल का ताला खुलवा दे तो काफी राहत मिल जाए.

प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक इन दिनों ताबड़तोड़ अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए वह लगातार महकमे के पेच कस रहे हैं. ऐसे में झांसी के चिरगांव ब्लॉक के चंदवारी गांव के ग्रामीणों की आस जगी है कि स्वास्थ्य मंत्री यहां के उप स्वास्थ्य केंद्र का ताला खुलवा देंगे. ग्रामीणों की मानें तो यह अस्पताल बंद होने से उन्हें सात से आठ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है. ऐसे में कई बार मरीजों की जान खतरे में पड़ जा रही है. अगर यह अस्पताल खुल जाए तो काफी राहत मिल जाएगी.

ग्रामीण पूछ रहे सवाल, आखिर कब शुरू होगा ये अस्पताल?

स्थानीय निवासी रविंद्र ने बताया कि जब यहां से गुजरा हूं अस्पताल के गेट पर ताला ही लटका देखा है. अगर यह स्वास्थ्य केंद्र खुल जाए तो ग्रामीणों को काफी राहत मिल जाएगी. वहीं, इस बारे में स्वास्थ्य विभाग का कोई अफसर बोलने को तैयार नहीं है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

झांसीः जिले के चिरगांव ब्लॉक चंदवारी में उप स्वास्थ्य केंद्र में अरसे से ताला लटका हुआ है. यह ताला कब खोला गया कोई नहीं जानता. यहां बड़ी उम्मीद के साथ आने वाले मरीजों को हर बार निराशा ही हाथ लगी है. उन्हें इलाज के लिए दूर-दराज के अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है. ऐसे में यहां के स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर सरकार इस अस्पताल का ताला खुलवा दे तो काफी राहत मिल जाए.

प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक इन दिनों ताबड़तोड़ अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए वह लगातार महकमे के पेच कस रहे हैं. ऐसे में झांसी के चिरगांव ब्लॉक के चंदवारी गांव के ग्रामीणों की आस जगी है कि स्वास्थ्य मंत्री यहां के उप स्वास्थ्य केंद्र का ताला खुलवा देंगे. ग्रामीणों की मानें तो यह अस्पताल बंद होने से उन्हें सात से आठ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है. ऐसे में कई बार मरीजों की जान खतरे में पड़ जा रही है. अगर यह अस्पताल खुल जाए तो काफी राहत मिल जाएगी.

ग्रामीण पूछ रहे सवाल, आखिर कब शुरू होगा ये अस्पताल?

स्थानीय निवासी रविंद्र ने बताया कि जब यहां से गुजरा हूं अस्पताल के गेट पर ताला ही लटका देखा है. अगर यह स्वास्थ्य केंद्र खुल जाए तो ग्रामीणों को काफी राहत मिल जाएगी. वहीं, इस बारे में स्वास्थ्य विभाग का कोई अफसर बोलने को तैयार नहीं है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.